दिल्ली एनसीआर में हमेशा से ही जाम की दिक्कत रही है। यात्रियों के बेहतर सफर के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर हर संभव कार्य कर रही है। दिल्ली एनसीआर (Pod Taxi in Delhi NCR) में भी विकास का काम तेजी के साथ हो रहा है। जल्दी ही दिल्ली से गुरुग्राम के लिए एक नई तरह नए तरह के यातायात को शुरू किया जाएगा। दिल्ली से गुरुग्राम (Delhi to Gurugram) आने-जाने के लिए यात्रियों के लिए एक नई तरह की यातायात सुविधा (New transport facility) शुरू की जाएगी।
दिल्ली के धौलाकुआं से गुरुग्राम के मानेसर (Dhaula kuan to Manesar) तक पॉड टैक्सी की शुरुआत की जाएगी। अब इसका काम अपने आखिरी चरण तक आ पहुंचा है और जल्दी ही यह योजना पूरी हो जाएगी।

जिन लोगों ने अभी तक रोपवे (Ropeway) की सवारी नहीं की है, वह पॉड टैक्सी (Pod Taxi) के जरिए इसका आनंद ले सकेंगे। पॉड टैक्सी भी बिल्कुल रोपवे की तरह ही काम करने वाली है। इससे लोगों का सफर आसान और आनंदमय होगा।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुग्राम (Gurugram) के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को इस परियोजना के बारे में जानकारी दी। अनुमान है कि इस परियोजना पर करीब 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा सकते हैं।
केंद्र ने मांगा हरियाणा सरकार से सहयोग

सांसद राव इंद्रजीत ने बताया कि केंद्र सरकार ने अनुरोध कर हरियाणा सरकार से भी इस योजना को पूरा करने के लिए सहयोग मांगा है। जानकारी के अनुसार इस दौरान योजना को पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने कई निजी कंपनियों से भी बात की है।
पॉड टैक्सी की खासियत
बता दें कि पर्यावरण पर इस योजना का कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं अगर एक स्टेशन पर एक पॉड टैक्सी (pod taxi) रुकी है तो उस स्टेशन पर दूसरी पॉड टैक्सी नहीं रुकेगी और वह दूसरी पॉड टैक्सी अगले स्टेशन के लिए चली जाएगी।

सांसद इंद्रजीत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों की खूब प्रशंसा की उन्होंने कई नई योजनाओं को शुरू करने के लिए परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया।