शादी जन्मों जन्मों का बंधन होता है इसलिए जब भी जोड़ी बनाई जाती है तो बड़े ही सोच विचार के साथ बनाई जाती है क्योंकि उन्हें सात जन्म एक दूसरे के साथ रहना होता है। लेकिन क्या आज के समय में शादी को जन्मों जन्मों का रिश्ता माना जाता है लोग साथ जन्म तो दूर की बात है 7 महीने में ही तलाक की कगार पर आ जाते है।
सबसे बड़ी दुविधा यही है की कुछ लोगो का रिश्ता एक दम से टूट जाता है और उन्हें समझ भी नही आता की क्या गलती थी कैसे ये सब हो गया। इसलिए आज हम आपको शादी टूटने के 7 ऐसे लक्षण बताएंगे जिसे पहचान कर आप अपने पार्टनर के साथ समय रहते अपना रिश्ता बचा सकते है।
1. सम्मान

शादीशुदा जिंदगी में साथी एक दूसरे का सम्मान करते है लेकिन जहां आपका पार्टनर आपको सबके सामने नीचा दिखाए, आपको बेइज्जत करे, आपके साथ अभद्र व्यवहार करे तो समझ जाए की अब आपका रिश्ता खतरे में है।
2. शारीरिक संबंध

शारीरिक संबंध रिश्ते को मजबूत बनाता है लेकिन जब आपके पार्टनर का मन आपके साथ फिजिकल होने का नही है तो समझ जाए ही अब उसका मन आपसे भर चुका है।
3. स्वार्थ

शादीशुदा रिश्ते में कभी मेरा या तेरा नही होता हमारा होता है लेकिन जहां आपका रिश्ता सिर्फ अपने बारे में सोचने का हो जाए या आपको आपके पार्टनर की जरा भी चिंता नहीं है तो आप स्वार्थी हो गए है और अब आपको इस रिश्ते की कोई जरूरत नहीं है।
4. नज़रअंदाज़ करना

शादीशुदा जिंदगी के नए पालो में अपने पार्टनर को बहुत तवज्जो देते है लेकिन जब आपके पार्टनर आपके साथ बात करना पसंद नहीं करते और आपको इग्नोर करते है तो समझ जाए की उनका रुझान आपसे खत्म हो चुका है।
5. बहस

मुद्दा छोटा हो या बड़ा हो जहां पति पत्नी का रिश्ता बात करके सुलह हो जाता था लेकिन अब हर बात पर बहस होती है, लड़ाई होती है तो आपके बीच आपसी समझ खत्म हो चुकी है और आपका रिश्ता खतरे में है।
6. समय न बिताना

शादी के शुरुआती दिनों में कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते है लेकिन कुछ साल बीतने के बाद अगर आपका पार्टनर आपके साथ समय नही बिताते तो वो आपसे बोर हो चुके है।
7. अफेयर

रिश्ते को तलाक तक पहुंचने की सबसे बड़ी वजह अफेयर है। अगर आपका पार्टनर आपसे ज्यादा किसी और में रुझान दिखा रहे है या उसके अप्रिय बातें और फ्लर्ट कर रहे है तो पूरी संभावना है वो आपको धोखा दे रहे है।