आए दिन कोई ना कोई,किसी ना किसी चर्चा के कारण फेमस हुआ रहता है। लेकिन आज हम जिस फैमस पर्सनालिटी की बात करेंगे वह कोई लड़का या लड़की नहीं बल्कि भैंस का एक बच्चा है, यानि की झोटा।
बता दे कि इस झोटा का नाम राका है, और ये रोहतक के डोभ गांव में रहता है। ये झोटा पशुपालकों के आकर्षण के का केंद्र इसलिए बना हुआ है, क्योंकि वह नेशनल चैंपियन हैं। इस झोटे के मालिक रविंद्र हैं, उनके अनुसार 2020 में यह झोटा महेंद्रगढ़ के ताजपुर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चैंपियन था। जब वह सिर्फ़ 22 महीने का था,लेकिन अब वह 3 साल 11 महीने का है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में रोहतक के गांव गद्दी खेड़ी में एक राष्टरीय मुर्रा पशुधन प्रतियोगिता हुई थीं। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों के पशुओं ने हिस्सा लिया था, वैसे इसमें हिस्सा लेने वाले राज्य हरियाणा,उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि थे।
इस प्रतियोगिता में सभी पशु अपनें मालिकों के साथ आए थे। इस प्रतियोगिता में गाय,भैंस के अलावा भी कई पशु थे।
इस प्रतियोगिता में युवा झोटा राका बस आकर्षण का केंद्र ही नहीं बना बल्कि नेशनल चैंपियन का खिताब भी पहना।

वैसे राका के पिता अर्जुन कुंगड भी सात बार नेशनल चैंपियन रह चके हैं। इसके अलावा उनके दादा खली ने आज से करीब 10 साल पहले पंजाब में आल टाइम विनर का खिताब जीता था।
बता दें कि राका की हाइट पांच फीट छह इंच है और वजन 1300 किलोग्राम है। वहीं अगर राका की देखभाल की बात करें तो,रविंद्र और उनका भाई नरेंद्र राका की देखभाल करते हैं। उन से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि राका रोजाना बिनोला,खल,सोयाबीन,देशी चना और पांच किलो पांच किलो पीता है।