बीते शुक्रवार को हरियाणा के सभी जिलों में ग्राम पंचायत के सरपंच के चुनाव हो चूके है। जिसके परिणाम भी उसी दिन ही आ गए थे। लेकीन अभी बीते मंगलवार को हुए जिला पार्षद के चुनाव के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए थे, इसके परिणाम आज घोषित किए जाएंगे।

इसी को ध्यान में रखते हुए 27 नवंबर यानि की आज
हरियाणा में ड्राई डे रखा गया है, जिस वजह से राज्य के सभी शराब के ठेके बंद रहेगे। इसके साथ ही बार और होटल मे भी शराब नहीं दी जाएगी।
सरकार ने यह फैसला पंचायत चुनाव की काउंटिंग को देखते हुए लिया है। अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ नज़र आया तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा 6 महीने की जेल भी हो सकती है।

इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के लिए राज्य के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को निर्देश दिए गए हैं,कि वह राज्य में विशेष टीमें बनाकर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए।
जानकारी के लिए बता दें कि पंचायत समिति और जिला परिषद के वोटो की काउंटिंग 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होंगी। काउंटिंग के लिए आयोग की तरफ से विशेष पास बनवाएं गए हैं।