आए दिनों सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। इन दिनों एक शख्स के एक्सरसाइज वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि वह शख्स सिर्फ एक्सरसाइज कर रहा है तो इसमें क्या बड़ी बात है। लेकिन जब आपको यह पता चलेगा कि वह किस जगह कसरत कर रहा है तो आपके होश उड़ जाएंगे। दिल्ली एनसीआर से एक बेहद खतरनाक वीडियो सामने आया है। इन दिनों यह सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक शख्स को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल की बालकनी की रेलिंग के बाहरी हिस्से से लटककर कसरत करते देखा जा सकता है। यह वीडियो फरीदाबाद के सेक्टर-82 स्थित ग्रांड्यूरा सोसाइटी के ई-ब्लॉक का बताया जा रहा है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स 12वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी की रेलिंग पकड़कर बाहरी हिस्से पर झूलते हुए एक्सरसाइज कर रहा है। इस वीडियो को भी सोसाइटी में सामने की बिल्डिंग से किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो के खत्म होने से पहले शख्स बालकनी के अंदर भी आते दिखाई देता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग हैरान और चिंतित हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसको देख लोग काफी हैरान दिख रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर फरीदाबाद की सेक्टर-82 की फ्लोरिडा सोसाइटी से सामने आया था। जिसमें एक सोसाइटी में दसवीं मंजिल पर रह रही महिला का कोई कपड़ा नौवीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी में गिर जाता है।
फ्लैट बंद होने की वजह से महिला अपने बेटे को चादर से बांधकर बालकनी से नीचे उतारती है। इस दौरान परिवार के और भी सदस्य वहां मौजूद थे। सोसाइटी में ही सामने की बिल्डिंग से किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद सोसाइटी प्रबंधन ने भी महिला पर एक्शन लिया।