लोगों के सुगम आवागमन के लिए गुरुग्राम कैनल पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन कुछ अड़चनों के कारण यह रुक गया था। सिंचाई विभाग फरीदाबाद द्वारा बनाए गए 6 लाइन पुल के रैंप में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा एवं फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर कर पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मौके पर अधिकारियों को बुलाकर पुल के रेम्प अथवा उतार चढ़ाव में आ रही अड़चन को दूर करने के आदेश दिए।
पुल निरीक्षण के दौरान नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र खट्टर, सिंचाई विभाग के एसडीओ अरविंद शर्मा व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस फ्लाईओवर के निर्माण में करोड़ों रुपए की लागत आई है।

बता दें कि सेक्टर 3 गुडगांव कैनाल पर बनाए गए पुल को इसी फरवरी माह में परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा जनता को समर्पित करने जा रहे है उससे पहले फरीदाबाद विधानसभा की तरफ वाले उतार के सामने नगर निगम की ग्रीन बेल्ट की दीवार आ रही है जिसे पुल चालू करने से पहले हटाना सड़क सुरक्षा के मद्देनजर बहुत जरूरी है वही फरीदाबाद की ओर से चढ़ाव पर सरकारी मिडल स्कूल का गेट आ रहा है।
सुगम हो जाएगा आवागमन

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों से जल्द ही पुल के रेम्प बनाने में आने वाली समस्याओं को दूर कर जल्द ही पुल निर्माण से जुड़े सभी कार्य पूरे करने के दिशा-निर्देश दिए ताकि पुल को जल्दी जनता के लिए खोला जा सके।

उन्होंने बताया कि जल्द ही इसी फरवरी महीने में यह पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे बल्लबगढ़ विधानसभा और फरीदाबाद विधानसभा में आवागमन सुगम हो जाएगा।
NH2 पर बन रहा एक और पुल
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे नंबर-2 पर बल्लभगढ़ के पास एक और बड़ा पुल बनाया जा रहा है। यह ठीक गुरुग्राम कैनाल पर ही बनाया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद दिल्ली से फरीदाबाद के रास्ते आगरा तक जाने वाले लोगों को ट्रैफिक से मुक्ति मिलेगी।

फिलहाल इस पुल निर्माण की वजह से लोगों को हर समय जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए इस नए पुल का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। इसके बाद दिल्ली से आगरा जाने वाले लोगों की समस्या स्थाई रूप से सुलझ जाएगी।