मनचले की हरकतों से तंग आकर फरीदाबाद के सेक्टर-3 में रहने वाली एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। फरीदाबाद के रहने वाली एक छात्रा को मनचले की हरकतों ने इतना परेशान कर दिया कि उसने तंग आकर जहर खा लिया और जिसके बाद उसकी निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि इस लड़की को एक मनचला पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा था। इसकी हरकतों से यह छात्रा और इसके परिवार वाले काफी दुखी हो चुके थे। हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने पहले पुलिस को नहीं दी थी।
लेकिन लगातार मनचले से परेशान होकर परिजनों का जीना दुश्वार हो चुका था, जिसके बाद देर रात लड़की ने अपने घर पर ही जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
हालांकि पुलिस की माने तो परिजनों के बयानों के आधार पर उस मनचले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।