हरियाणा में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा कब शुरू होंगी और इसका परिणाम कब आएगा, पांचवी-आठवीं का अगला सत्र कब से आरंभ होगा। इस बात की जानकारी अब हरियाणा सरकार ने दे दी। सरकार ने पांचवी और आठवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है, और परिणाम की तारिखें भी बता दी हैं। अगले सत्र को लेकर भी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है। चालू होगा इसको लेकर भी सूचना दे दी गई है। साथ ही परीक्षाओं के ऐलान के बाद कई बातें भी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा में पांचवीं से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 15 से 27 मार्च तक होंगी।
परीक्षा परिणाम 31 मार्च को आएंगे और नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड टेस्टिंग (एससीईआरटी) डेटशीट और प्रश्न पत्र तैयार करेगा और इसे सीडी, सॉफ्ट कॉपी में जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के साथ साझा करेगा। पहली से चौथी कक्षा के लिए स्कूल खुद डेटशीट तैयार करेगा।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को सभी डीईओ, प्रखंड शिक्षा अधिकारी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी किए। निदेशक ने कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही होंगी। मूल्यांकन भी स्कूल द्वारा अपने स्तर पर किया जाएगा। सभी स्कूल पांचवीं से आठवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 10 अप्रैल तक अपॉर्चुनिटी एप पर अपलोड करें।
परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराएं। पहली से चौथी कक्षा की परीक्षा सीखने की क्षमता और कक्षावार कौशल पासबुक कौशल पर आधारित होगी। छात्रों का मूल्यांकन कक्षा और विषय के शिक्षक द्वारा किया जाएगा। असेसमेंट और टेस्ट पेपर पढ़ाए गए सिलेबस से तैयार किया जाएगा।
प्रत्येक छात्र का मूल्यांकन स्किल पासबुक में दर्ज करना होगा.उसके बाद स्कूल प्रमुख एबीआरसी, बीआरपी पांच प्रतिशत स्किल पासबुक की जांच करेंगे। निर्देशों में खास बात यह है कि जिन शिक्षकों ने 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में छात्रों को पढ़ाया है, वे 2022-23 सत्र में भी यही पढ़ाएंगे।
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने गुरुवार को पत्र जारी कर मोरनी और मेवात में सेवा करने जाने वाले अतिथि शिक्षकों को दस हजार रुपये का अतिरिक्त मानदेय देने का निर्देश दिया है। पुरुष व महिला अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों पर सेवा के लिए आवेदन करना होगा।
निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने भिवानी को छोड़कर सभी जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से भाषा शिक्षकों के रिक्त पदों का विवरण मांगा है। विभाग इनके अंतर जिला तबादलों पर विचार कर रहा है।
इसलिए पीटीआई, कला, संस्कृति, पंजाबी और हिंदी शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना एक सप्ताह में निदेशालय को भिजवाएं। यह जानकारी पूर्व में भी मांगी गई थी, जो उपलब्ध नहीं कराई गई। हालांकि अब जल्द ही यह सारी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएंगी।