गुरुग्राम से फरीदाबाद आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर। अब 15 दिनों तक वे गुरुग्राम से फरीदाबाद नहीं जा सकते। पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि 19 मार्च से यानी आज से फरीदाबाद में सूरजकुंड क्राफ्ट मेले (Surajkund International Crafts Fair) का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में दूर दूर से लोग यहां आएंगे और ज्यादातर अपने वाहनों में आएंगे। ऐसे में पुलिस ने फरीदाबाद (Faridabad Police) में जाम (Traffic Jam) लगने की संभावना को देखते हुए हैवी व्हीकल्स (Heavy Vehicles) के प्रवेश पर 18 घंटों के लिए रोक लगा दी है। बाकी वाहन सामान्य रूप से आवागमन कर सकेंगे।
डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र तोमर ने बताया कि सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela) में रोजाना हजारों की संख्या में वाहन फरीदाबाद (Faridabad) की तरफ रुख करते हैं। ऐसे में वहां जाम लगा रहता है। इसे देखते हुए फरीदबाद की तरफ जाने वाले हैवी व्हीकल्स पर I8 घंटे के लिए रोक लगाई गई है।

हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (Heavy Commercial Vehicles) को सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक फरीदाबाद की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इस दौरान हैवी व्हीकल्स की फरीदाबाद में पूरी तरह से नो एंट्री रहेगी। हैवी व्हीकल्स केवल रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही फरीदाबाद जा सकेंगे।

डीसीपी तोमर ने बताया कि 19 मार्च से 4 अप्रैल तक यह नो एंट्री (No Entry in Faridabad) लागू रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम-फरीदाबाद रूट पर विशेष तौर पर मौजूद रहेगी, ताकि व्यवस्था को बनाया जा सके। गुरुग्राम-फरीदाबाद व सोहना-फरीदाबाद रोड (Sohna-Faridabad Road) पर विशेष रूप से नाके लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि गुरुग्राम से फरीदाबाद व नोएडा (Noida) जाने वाले हैवी कमर्शियल व्हीकल्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही जाना होगा। इसके अलावा नोएडा जाने वाले वाहन दिल्ली (Delhi) अथवा पलवल (Palwal) के रास्ते जा सकते हैं।