शहर का विकास करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है। शहर के सभी इलाकों की धीरे-धीरे मरम्मत की जा रही है। सड़कें हो या नाले हर चीज की मरम्मत करवाई जा रही है। वहीं बात करें साइकिल ट्रैक और वॉकिंग की तो शहर में इनका हाल बेहाल है। प्रशासन ने इन्हें बनवा तो दिया लेकिन बाद में इनकी हालत जर्जर हो गई। लेकिन अब इनको भी प्रशासन ठीक कराएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जल्दी ही वॉकिंग और साइकिल ट्रैक का निर्माण पूरा हो जाएगा।
आपको बता दें कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 1 अप्रैल 2022 को टेंडर खोल दिया जाएगा और इसके बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके लिए सिंचाई विभाग की ओर से चार महीने का टारगेट रखा गया है। बता दें कि बल्लभगढ़ में सेक्टर 2 के पास से एक छोटी नहर गुजर रही है और यह सेक्टर 62, 64, 65 होते हुए शाहपुरा और सुनपेड़ गांव तक जाती है।
आपको बता दें कि नहर के किनारे की जमीन खाली है और सिंचाई विभाग इस पर साइकिल ट्रैक और वॉकिंग बनाने की योजना बना रहा है।
इस ट्रैक निर्माण पर करीब ढाई करोड़ का खर्च आने वाला है। निर्माण के बाद लोगों को पैदल चलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और घूमने फिरने के लिए एक बेहतर जगह मिल जाएगी।