हरियाणा में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का मंगलवार को अंतिम दिन है। वही विधानसभा में सभा प्रश्नकाल से शुरु हुई सदन में कांग्रेस नेता नीरज शर्मा द्वारा फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार मामला उठाया। नीरज शर्मा ने कहा कि आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ऐसे में भी वे खुले घूम रहे हैं। नीरज शर्मा द्वारा सदन में निर्णय लिया गया कि जब तक भ्रष्टाचार आरोपियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती तब तक मैं पैरों में जूते व सिले हुए वस्त्रों का त्याग करता हूं।
इस भ्रष्टाचार में कई अफसरों के नाम आए, जिनमें एक आईएएस दो मुख्य अभियताओ, संयुक्त आयुक्त, लेखाधिकारी, ठेकेदार सहित अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं। इस पर कांग्रेस नेता नीरज शर्मा ने सवाल उठाते हुए बोले कि 2 करोड की लागत को 36 करोड़ कैसे हो गई।
भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार एक कोड की बीमारी की तरह है, जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को खराब कर देता है। इन उठते सवालों पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इस मामले में आरोपी पाया जाएगा उस पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। लेकिन विपक्ष बार-बार सदन इस मामले को बीच में लेकर ना आए।
इन उठते सवालों पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इस मामले में आरोपी पाया जाएगा उस पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। लेकिन विपक्ष बार-बार सदन इस मामले को बीच में लेकर ना आए।
इन सवालों के बीच हवा देते हुए विपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि भाजपा नेता सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इस पर सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बहस शुरू हो गई। सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच उनके द्वारा सीबीआई को सौंप दी गई है। जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी और आरोपी सामने आ जाएंगे।