जब भी लॉटरी (Lottery Tickets) की बात आती है तो हर कोई इसमें अपनी किस्मत आजमाना चाहता है। क्या पता कब किस्मत चमक जाए, एक ही पल में वह लखपति या करोड़पति (millionaire) बन जाएं। आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताएंगे जो घर बैठे करोड़पति बन गया। इस व्यक्ति का नाम तरुण शर्मा है और यह हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamuna Nagar) जिले के जगाधरी के सेक्टर 15 के रहने वाले हैं। इन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह करोड़ों के मालिक बन जाएंगे।
बता दें कि तरुण ने 15 मार्च को पंजाब सरकार की होली बंपर लॉटरी का टिकट खरीदा था। टिकट खरीदते हुए उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वह दो करोड़ का मालिक बन जाएगा।

इस संबंध में तरुण ने बताया कि वह फूड सप्लीमेंट का काम करता है और 14 मार्च को जालंधर से यमुनानगर आ रहा था तो रास्ते में लुधियाने से उसने ₹500 का होली बंपर टिकट खरीदा। रविवार देर शाम लॉटरी प्रबंधन की ओर से उसे जानकारी दी गई थी कि पहला पुरस्कार निकला है और इसके लिए उसे कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी। उन्होंने आगे बताया कि आधार कार्ड व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लगभग 15 दिन बाद यह पैसा मिल जायेगा।

2 करोड़ की लॉटरी जीतने की खबर जैसे ही शहर वासियों को लगी उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया लॉटरी निकलने से तरुण और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है उनके साथ वह चीज हुई जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी लॉटरी की टिकट को उन्होंने सबमिट कर दिया और जल्द ही उन्हें दो करोड़ की राशि मिल जाएगी।

तरुण शर्मा ने बताया कि जैसे ही लोगों को लॉटरी निकलने की बात पता चली तो उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लग गई। तरुण की पत्नी ने कहा कि भगवान ने उनकी सुन ली है। अब वह लॉटरी के कुछ पैसे सेव करेंगे और बाकी के पैसों से अपनी जिंदगी अच्छी तरह से व्यतीत करेंगे।