हरियाणा सरकार लगातार बेटियों के लिए नई नई योजनाएं चला रही है ताकि उनके पढ़ाई-लिखाई में या किसी भी चीज में कोई परेशानी न हो। अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों द्वारा सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले में हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय के ऊपर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति छोटे चौपाल पर हुई। बच्चों द्वारा की गई नृत्य नाटिका वहां उपस्थित लोगों को बहुत पसंद आई और बच्चों ने ढेर सारी तालियां बटोरी। इसके बाद बच्चे बहुत खुश नजर आ रहे थे।
परफॉरमेंस खत्म होने के बाद लोगों ने भी उनकी खूब सराहना की। इसके बाद बच्चों ने मेले का लुत्फ भी उठाया। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह का संचार होता है।

इस अवसर पर वेलफेयर की अध्यक्षा प्रणीता प्रभात, विजय श्रीवास्तव, डॉ. आर. के. श्रीवास्तव, अनु रस्तोगी, श्रेया श्रीवास्तव और शपल्लवी प्रभात उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बॉबी, पवन, कुणाल, देव, अंशु, खुशी, पूर्णिमा, निक्की, नीतू, संध्या, गुन्नू, सोनाली, तनु आदि बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।