हरियाणा सरकार स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को लेकर एक नया प्रोजेक्ट बना रही है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि इसको लेकर प्रत्येक स्कूल के प्रिंसिपल को सूचित किया जाए। यह प्रोजेक्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षा निदेशालय ने इसे यंग वॉरियर प्रोजेक्ट का नाम दिया है। इन कक्षा के विद्यार्थियों को यंग वॉरियर के रूप में तैयार किया जाएगा। सभी स्कूलों में इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि यंग वारियर प्रोजेक्ट को लेकर सभी स्कूलों निदेशालय का पत्र जारी कर दिया गया है। वहीं स्कूलों ने दिए गए लिंक पर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
विभाग की ओर से चलाए गए यंग वारियर प्रोजेक्ट में शामिल विद्यार्थियों को लार्ज स्केल पर जागरूक किया जाना है। इन्हें स्किल्स के बारे भी बताया जाएगा। इन्हें इस तरह से तैयार किया जाएगा कि भविष्य में अगर कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो उसे लेकर यह दूसरे लोगों को भी जागरूक कर सकें।
समय समय पर अपडेट रहे विद्यार्थी
शिक्षा के साथ नई तकनीक की जानकारी से भी अपडेट किए जाने की योजना विभाग ने बनाई है। सभी विद्यार्थियों को इस प्रोजेक्ट में पंजीकृत किया जाना है। इसका मकसद यही है कि विद्यार्थी समय के साथ अपडेट रहें। इसके साथ ही सभी टीचर्स अपने बनाए ग्रुप में भी यह जानकारी शेयर करेंगे।
विभाग देगा प्रोजेक्ट की जानकारी
विभाग के यंग वॉरियर प्रोजेक्ट के बारे जानकारी देंगे, जिससे विद्यार्थियों को इसकी जानकारी मिले। विद्यार्थियों को पंजीकृत करने की जिम्मेदारी विभाग की ओर से पीजीटी, साइंस, आर्ट्स, कामर्स को दी गई है। विद्यार्थियों के नाम पंजीकृत करने की रिपोर्ट भी इनको स्कूल मुखिया के साथ शेयर करनी होगी। इसके मुखिया जिला परियोजना समन्वयक के कार्यालय में रिपाेर्ट भेजेंगे।
विद्यार्थी ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को भी पंजीकरण कराने की सुविधा दी है। इसके लिए विद्यार्थियों को टेक्स्ट मैसेज 9650414141 पर वाइडब्ल्यूएनएक्सटी टाइप कर रजिस्ट्रेशन के लिए भेजना होगा। इसी नंबर पर वाट्सएप दिया गया है। उस पर भी अपना नाम, पिता का नाम, क्लास, सेक्शन लिखकर भेजना होगा। इसी नंबर से विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी जाएगी।