कहते हैं कैंसर इंसान के शरीर को धीरे-धीरे खा जाता है। व्यक्ति को इतना कमजोर बना देता है कि उसे समझ नहीं आता की वह क्या करे। बात करें इसके इलाज और दवाइयों की तो इसका इलाज बहुत महंगा होता है। साथ ही दवाइयां भी काफी ज्यादा महंगी होती हैं। हर कोई इन्हें खरीदने में सक्षम नहीं होता। इसके महंगे इलाज को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब हरियाणा में कैंसर का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले (Nuh District) के अल आफिया सामान्य अस्पताल (Al Afia General Hospital) मांडीखेड़ा में कैंसर के मरीजों की दवाइयां (Medicines of Cancer Patients) मुफ्त में दी जाएगी।

कैंसर मरीजों का दर्द कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया है। दवाइयों के अलावा उन नसों को भी काट दिया जाएगा जिसकी वजह से कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है। सरकार की इस पहल से कैंसर रोगियों को थोड़ी राहत मिलेगी।

खास बात तो यह है कि जो दवाइयां डॉक्टर कैंसर पेशेंट को दे रहे हैं वह मार्केट में उपलब्ध ही नहीं है। लेकिन अल आफिया सिविल अस्पताल में करीब 35 मरीज इन दवाइयों (medicines for cancer patients in nuh) का लाभ उठा रहे हैं। इन दवाइयों के इस्तेमाल से मरीजों का दर्द पूरी तरह से दूर हो जाएगा।

सरकार की यह कोशिश कैंसर के मरीजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। इससे उनपर दवाइयों के खर्च का बोझ नहीं होगा।