NEET और JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी मानव सेवा समिति द्वारा एक बार फिर से छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कोचिंग का नया बैच शुरू कर रही है और खास बात तो यह है कि यह कोचिंग बिल्कुल निःशुल्क होगी। इसमें छात्रों को किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी। ऐसे छात्रों के लिए जिनके पास कोचिंग के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। समिति का यह कदम काफी सराहनीय है। महामारी की वजह से कामकाज सब ठप हो गया था शिक्षण संस्थान से लेकर हर चीज बंद हो गई थी। इसी वजह से सारी लगभग सभी कोचिंग सेंटर ऑनलाइन में तब्दील हो गए थे।
वहीं अब एक बार फिर मानव सुपर 21 कोचिंग फिर से ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने जा रही है और इसका नया बैच लिख मई 2022 से शुरू हो रहा है। इसके लिए रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 फरीदाबाद में चयन परीक्षा आयोजित की गई है। इसमें प्राइवेट और सरकारी के 41 विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा और मानव सुपर 21 के संयोजक सुभाष शर्मा का कहना है कि चयन परीक्षा में 11वीं और 12वीं के मेडिकल और नॉन-मेडिकल के 21 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया है। एक मई से उनकी कोचिंग शुरु की जा रही है। मानव सुपर 21 के संरक्षक अरुण आहूजा व रोशन लाल बोरड का कहना है कि कोचिंग के लिए उन्हीं विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है जो आर्थिक कारण से प्राइवेट कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं।

समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा कि पिछले 5 सालों से मानक सुपर 21 के तहत मानव भवन में गरीबी आर्थिक रूप से पिछड़े लेकिन होनहार छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। कोचिंग में एक्सपर्ट के तौर पर प्रोफेसर के एल दुआ, सुभाष शर्मा, सौरभ अरोड़ा, एन के गर्ग, राजीव जैन, पीसी गांधी पूरी तरह मुफ्त सेवाएं मानव सुपर 21 मिशन को देते हैं।

खास बात तो यह है कि अभी तक इस कोचिंग के जरिए हर साल कई बच्चों का आईआईटी और नीट के माध्यम से एमबीबीएस करने के लिए चयन होता है। इसके साथ ही यहां से निकले सभी बच्चे अच्छे शिक्षण संस्थानों में आगे की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं।