महामारी के इस दौर में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस पूरी तरीके से बंद कर दी गई थी बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की एक कराई जा रही थी ऐसे में बहुत से विद्यार्थी थे जिनके पास स्मार्टफोन या टेबलेट उपलब्ध नहीं थे और ऑनलाइन शिक्षा में यह होना बहुत ही जरूरी है इसके बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाएंगे ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने फ्री टेबलेट देने का फैसला किया है विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों को भी टेबलेट दिया जाएगा इसके पहले चरण में प्रदेश में करीब साडे 3000 विद्यार्थियों व अध्यापकों को टेबलेट दिए जाएंगे।
बता दें कि यह टेबलेट केवल दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही बांटे जाएंगे 5 मई को इसके लिए एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमें छात्रों को टेबलेट दिए जाएंगे टेबलेट वितरण का यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के जिलों में आयोजित किया जाएगा।

टेबलेट वितरण का कार्यक्रम सरकार ने पिछले साल ही किया था और इसे अब पूरा किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लेकिन रोहतक में यह राज्य स्तर पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अन्य अधिकारी, अध्यापक व विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना है जैसा कि हमें पता ही है। महामारी के समय में विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के दौरान कितनी समस्याएं आई थी। जिनके पास टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं थे वे ऑनलाइन शिक्षा नहीं ले पा रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि यह टेबलेट एक तरह से उनकी प्रॉपर्टी होगी। इसका प्रयोग करने के बाद विद्यार्थी इसे वापस स्कूल में दे देंगे। ताकि पिछली कक्षा के विद्यार्थी इसका प्रयोग कर सकें।