हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के जिला प्रधान बीरसिंह यादव के नेतृत्व में महेंद्रगढ जिले के नॉन एचटेट और नॉन बीएड प्राध्यापकों द्वारा अपनी मांग के पूर्ण होने पर नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव का उनके निवास स्थान पर पहुंच कर उनका मान-सम्मान किया तथा उनकी दिल खोलकर प्रशंसा की। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में सरकार ने करीब 4600 ऐसे स्कूल लेक्चरर भर्ती किए थे, जिन्होंने न तो एचटेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी थी और न ही बीएडी पास की हुई थी।
ऐसे स्कूल लेक्चरर को तब सरकार ने एक साल में यानि 2015 में ये परीक्षाएं उत्तीर्ण करने को कहा था, लेकिन एक साल बाद इन्हें एक साल की राहत प्रदान कर दी गई।
फिर इन्हें तीन साल और फिर चार यानि 2022 तक के लिए किस्तों में राहत दे दी गई। अब गत 18 अप्रैल को सरकार ने इन लेक्चरर को एक अधिसूचना जारी कर दोनों परीक्षाओं से पूर्णतया मुक्त कर दिया है।
यानि अब इन्हें यह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करनी होंगी। प्रदेश में 4600 स्कूल लेक्चरर में से करीब 600 ही यह परीक्षा इन सालों में पास कर पाए थे, लेकिन अब सरकार ने शेष 4000 हजार को भी राहत दे दी है।
इसी कार्य के लिए जिला प्रधान बीरसिंह यादव समेत सभी लोगों द्वारा डॉ. अभयसिंह यादव द्वारा किए गए कार्य हेतु दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर चरण सिंह, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, संजय बडेसरा, विनोद कुमार, दीपक शर्मा व सुशील सैनी आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।