अब स्कूल में बिजली जाने पर विद्यार्थियों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए बजट जारी किया है। इन स्कूलों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख रुपये जारी किए है। निदेशालय ने सिरसा जिले के 25 स्कूलों के लिए डबल बैटरी इनर्वटर लगाने के लिए 6 लाख 25 हजार रुपये जारी किए हैं।
ऐसे में अब जब कभी बिजली जाएगी तो विद्यार्थियों को बाहर बरामदों में नहीं बैठना पड़ेगा। भीषण गर्मी के चलते विद्यार्थियों का कक्षाओं में बुरा हाल हो रहा है। ऊपर से अघोषित कट उनकी परेशानी और बढ़ा रहे हैं।
शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए 4 मई से स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है। दूसरी राहत उनको तब मिलेगी जब स्कूलों में इनवर्टर लग जाएंगे। इनवर्टर के लिए जिले के 25 विद्यालयों के लिए बजट जारी कर दिया गया है। स्कूलों में एक माह के अंदर इनवर्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू जाएगी।
पिछले साल भी स्कूलों ने उठाई थी मांग
पिछले साल गर्मियों के दिनों में स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालयों में इनवर्टर लगाने के लिए निदेशालय से मांग की गई थी। जिसका एस्टीमेट बनकर भी स्कूलों द्वारा विभाग में भेजा गया। स्कूलों की मांग पर शिक्षा निदेशालय ने इस साल इनवर्टर की मांग को पूरा किया है। स्कूलों के खातों में पैसे डाल दिए गए हैं। जल्द ही स्कूलों में इनवर्टर लगवाने का कार्य किया जाएगा।
प्रदेशभर में जारी हुआ 80 लाख का बजट
प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए बजट जारी किया है। इन स्कूलों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख रुपये जारी किए है। निदेशालय ने प्रदेशभर के सभी शिक्षा विभागों को राशि जारी कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को राशि उनके खातों में डाल दी है।
देखें, किस जिले को कितना मिला बजट
जिला स्कूल संख्या बजट
- भिवानी 22 5 लाख 50 हजार
- चरखी दादरी 11 2 लाख 75 हजार
- फरीदाबाद 10 25 लाख
- फतेहाबाद 19 4 लाख 50 हजार
- गुरुग्राम 16 4 लाख
- हिसार 28 7 लाख
- झज्जर 18 4 लाख 50 हजार
- जींद 26 6 लाख 50 हजार
- करनाल 21 5 लाख 25 हजार
- महेंद्रगढ़ 16 4 लाख 50 हजार
- नूहं 16 4 लाख
- पलवल 13 3 लाख 26 हजार
- पानीपत 17 4 लाख 25 हजार
- रिवाड़ी 16 4 लाख 50 हजार
- रोहतक 19 4 लाख 75 हजार
- सोनीपत 23 5 लाख 25 हजार
इन स्कूलों में लगेंगे डबल बैटरी इनवर्टर
1. ब्लॉक बड़ागुढ़ा
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुरांवाली
2. डबवाली ब्लॉक
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मसीतां
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मौजगढ़
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चौटाला
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, डबवाली
3. ब्लॉक ऐलनाबाद
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ऐलनाबाद
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भुर्टवाला
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नीमला
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खारी सुरेरां
4. ब्लॉक चोपटा
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, अली मोहम्मद
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ढूकड़ा
- राजीय माध्यमिक विद्यालय, अरनियांवाली
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, जोधकां
5. ब्लॉक ओढां
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चोरमार खेड़ा
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, ओढां
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कालांवाली
6. ब्लॉक रानियां
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय ढाणी सेनपाल
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय ओटू
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय बालसरा
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय रानियां
7. ब्लॉक सिरसा
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पनीहारी
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, खैरपुर
- राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भरोखां
सिरसा के जिला मौलिक अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने बताया कि जिले के कुल 25 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए कुल 6 लाख 25 हजार रुपये का बजट हुआ है। इसकी सहायता से विद्यालयों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाए जाएंगे। जल्द ही इनवर्टर लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।