हरियाणा सरकार लगातार छात्रों की शिक्षा को लेकर नई नई योजनाएं ला रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने लाखों छात्रों को फ्री टैबलेट और सिम कार्ड वितरित किए थे ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। अब तो गर्मियां भी आ गई हैं और ऐसे में बच्चों में ज्यादा उत्साह सिर्फ छुट्टियों को लेकर है। लेकिन महामारी की वजह से छात्रों की शिक्षा बहुत ही प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार गर्मियों की छुट्टियां तो देगी लेकिन उस दौरान भी पढ़ाई लिखाई चालू रहेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है
शिक्षा विभाग की तरफ से हरियाणा के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अब गर्मियों की छुट्टियों में भी छात्रों की ऑनलाइन क्लास लगेगी ताकि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का किसी भी तरह से नुकसान न हो।
शिक्षा विभाग की तरफ जानकारी दी गई है कि प्रदेश में 1 जून से लेकर 30 जून तक 10वीं और 12वीं के छात्रों के टेबलेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी, आपको बता दें कि विभाग की तरफ से दसवीं और बारहवीं के छात्रों को टेबलेट दिलवाई जा रहे हैं।
बहुत गर्मी की छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक करने जा रहा है और इन छुट्टियों में केवल 10वीं और 12वीं की कक्षा ही ऑनलाइन लगने का फैसला किया गया है, एक तरफ से छुट्टियों के दौरान ही इन टेबलेट से पढ़ाई का एक ट्रायल पूरा करने की कोशिश विभाग की ओर से की जा रही है प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली बार टेबलेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य विभाग की ओर से किया जाएगा.
10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करनी होगी जिससे उनका रिजल्ट बेहतर हो सकेगा सरकार की चलाएं टेबलेट योजना का पूरा फायदा उठा कर ऑनलाइन पढ़ाई करें