हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। हाल ही में विद्यार्थियों के लिए फ्री टेबलेट योजना के तहत 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को टैब वितरित किए गए। अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए पुस्तक वितरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। पाठ्यक्रम में बदलाव के कारण सरकार को पुस्तक वितरण में थोड़ा समय लग रहा है।
देरी होने के कारण विभाग की ओर से प्रकाशित को जल्द से जल्द छपाई का कार्य पूरा करने के आदेश दिए गए थे। छपाई का काम पूरा होने के बाद अब हरियाणा के सिरसा जिले से पुस्तक वितरण की शुरुआत की जा चुकी है।

निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग अंशज सिंह ने बुक प्रिंटिंग और वितरण के बारे में थोड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सिरसा जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से किताबें बांटने की शुरुआत की गई है।

जून का महीना भी शुरू हो गया है और विद्यार्थियों के गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू हो चुके हैं। इन गर्मियों की छुट्टी हुई पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों तक किताबें पहुंचा दी जाएंगी। बता दें कि फिलहाल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 16 लाख से ज्यादा छात्र हैं जिन्हें यह किताबें बांटी जानी है।

फिलहाल विभाग ने पुस्तक वितरण के लिए जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और स्कूल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कक्षा के विद्यार्थी की पुस्तके स्कूल को मिलेंगी स्कूल की ओर से उस बच्चों को सूचना दी जाएगी। ताकि वह अपने माता-पिता के साथ आकर अपनी पुस्तकें ले सके।

बता दें कि इस बार पाठ्यक्रम में बदलाव के चलते स्कूलों में किताब पहुंचने में समय लग रहा था। अब जुलाई में स्कूल खुलने के साथ ही सभी बच्चों के हाथों में किताबें होंगी और स्कूलों में पढाई का कार्य सुचारू रूप से चल पाएगा।