आज हम आपको हरियाणा के ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहें हैं, जो हरियाणा का सबसे बड़ा गांव हैं और इसका इतिहास लगभग 700 साल से भी पुराना हैं। यहां की खास चीज यहां का स्नानघर है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्नानघर आम बाथरूम से इतना ज्यादा बड़ा की आप हरना हो जाएंगे। बता दें कि यह स्नानघर एक या दो में नहीं बल्कि 45 एकड़ में बना हुआ है और इसे उस समय एक राजा ने बनवाया था, जो अब तालाब में तब्दील हो चुका हैं।
बता दें कि हिसार जिले का सिसाय गांव हरियाणा का सबसे बड़ा गांव हैं। इसका इतिहास 700 साल से भी पुराना माना जाता हैं। इसकी लोकेशन की बात करे तो यह गांव हिसार से 36 किलोमीटर और हाँसी से 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ हैं।
इस गांव का इतिहास भी बहुत अनोखा है गांव के इतिहास को लेकर स्थानीय लोग अलग-अलग खास कहानियां बताते हैं। बताया जाता हैं की इस गांव में सन 1945 में मिडिल स्कूल चलाया गया था जिसे सन 1990 में अपडेट कर सीनियर सेकेंडरी बना दिया गया था।
आपको बता दें की इस गाँव में सन 2002 में लड़कियों के लिए अलग से एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बना दिया गया था। इस गाँव के अधिकतर लोग भी पढ़ें लिखे हैं, अगर आँकड़ों की बात करें तो गाँव की साक्षरता दर 70% हैं।
इसके साथ-साथ खेलों में भी इस गाँव का बड़ा योगदान रहा हैं। आपको बता दें की कुश्ती के जाने-माने खिलाड़ी हिन्द केसरी पहलवान मास्टर चन्दगी राम भी इसी गाँव की धरती पर पैदा हुए।
ऐसा है गांव का इतिहास
हरियाणा के सबसे बड़े गाँव सिसाय की 2 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से एक ग्राम पंचायत का नाम सिसाय बोला हैं तो दूसरी ग्राम पंचायत का नाम सिसाय कालीरावण हैं। वैसे तो दोनों गाँव एक साथ में ही स्थित हैं लेकिन गाँव के बीच से निकलती एक गली यह बताती हैं की कौनसा गाँव सिसाय बोला हैं और कौनसा गाँव सिसाय कालीरावण हैं।
इस गाँव के बुजुर्गों का कहना हैं की गाँव का सम्बंध राजस्थान के जैसलमेर से जुड़ा हुआ हैं। क्योंकि उनके पूर्वजों के सम्बंध जैसलमेर में हुआ करते थे। गाँव में 700 साल के लगभग पूना नाम के राजा थे जिनकी रानी का नाम सीसा था। राजा पूना ने गाँव ने एक विशाल स्नानघर बनवाया था जोकी 45 एकड़ में बनाया गया था। लेकिन आज वो स्नानघर एक तालाब में तब्दील हो गया हैं।