Homeख़ासअब हरियाणा में मिलेगा जंगल सफारी का मजा, मात्र 30 रुपए टिकट,...

अब हरियाणा में मिलेगा जंगल सफारी का मजा, मात्र 30 रुपए टिकट, विदेशों से आ रहे पर्यटक

Published on

दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के लोग एक बार जंगल सफारी का लुत्फ (Jungle Safari in Haryana) जरूर उठाना चाहते होंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें उत्तराखंड जैसे दूर-दूर राज्यों में जाना पड़ता है। दूसरे राज्यों में जाने के लिए खर्चा भी अधिक करना पड़ता है इसलिए ज्यादातर लोग जंगल सफारी की सैर नहीं कर पाते। लेकिन अब उन लोगों के लिए खुशखबरी है (Kalesar forest of Yamunanagar now has been opened for tourists) जो जंगल सफारी का आनंद लेना चाहते हैं। अब वन विभाग ने यमुनानगर का कालेसर जंगल (Kalesar forest of Yamunanagar) सैलानियों के लिए खोल दिया है।

बता दें कि यहां पर 45 से 50 किलोमीटर के दायरे में एक धार्मिक स्थल भी है। इसके साथ ही आपके यहां प्रकृति का रोमांच भी उठा सकते हैं। कालेसर नेशनल पार्क (Kalesar National Park) का कुल क्षेत्रफल 11570 एकड़ और वन्य प्राणी विहार (Kalesar wildlife sanctuary) 13422 एकड़ में फैला हुआ है सभी जिलों के 1 विभागों को जंगल की सैर के लिए जानकारी दे दी गई है।

बता दें कि कालेश्वर जंगल से उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क (Raja Ji National Park of Uttrakhand) और हिमाचल के सिपलवाड़ा नेशनल पार्क (Sipalwara National Park of Himachal Pradesh) की सीमाएं भी इससे लगती हैं। वहीं इसके पास यमुना नदी भी बह रही है। हथिनी कुंड बैराज (Hathni Kund Barrage) से यूपी की सीमा लगी है।

वहीं दूसरी ओर आदिबद्री धाम भी है। यहां सरस्वती के उद्गम स्थल के साथ पहाड़ी पर माता मंत्रा देवी व केदारनाथ मंदिर प्रसिद्ध है। सामान्य दिनों में भी यहां बहुत भीड़ रहती है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन करने आते हैं। इसके अलावा कपाल मोचन तीर्थ, सूरजकुंड मंदिर अमादलपुर, पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियांवाला में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

इतनी लगेगी टिकट

बता दें कि जंगल सफारी की सैर के लिए वन विभाग ने कुछ शुल्क भी निर्धारित किया है। वयस्कों के लिए ₹30, बच्चों के लिए ₹10, कैमरा यूज़ करने के लिए ₹50, गाड़ी की पार्किंग ₹20, वीडियो कैमरा इस्तेमाल करने के लिए ₹500 टिकट निर्धारित किया गया है। वहीं गाड़ी का किराया ₹500 लगेगा।

जंगल में मिलेंगे दुर्लभ प्राणी

कालेसर (Kalesar forest of Yamunanagar) की सैर करने से ना सिर्फ आपको रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा बल्कि जंगल में दुर्लभ प्राणी (Rare Animals in Kalesar National Park) भी देखने को मिलेंगे। इस जंगल में सफारी में आपको तेंदुए, सांबर, बिल्ली, चीतल, नीलगाय, भालू, जंगली धब्बेदार बिल्ली, हाथी, लंगूर, बंदर, जंगली मुर्गे, जंगली सूअर, मोंगूस जैसे अन्य जानवरों की प्रजातियां (Different Species of Animals in Kalesar) देखने को मिलेंगी। विभाग वन्यप्राणी जीवों की गणना करा रहा है। इसके लिए पार्क में नाइट विजन कैमरे लगाए हुए हैं।

ऐसे पहुंच सकते हैं Kalesar Forest

इसके रूट की (Route of Kalesar forest Yamunanagar) बात करें तो यहां पहुंचना बहुत ही आसान है। दिल्ली आईएसबीटी (ISBT) से हर समय यहां के लिए बस उपलब्ध है। रोडवेज की सुविधा भी सभी प्रदेशों में है। अगर आप निजी गाड़ी से यहां आते हैं तो कलेसर में आपको पार्किंग की सुविधा (Parking Facility in Kalesar) भी मिलेगी। साथ ही सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम यहां आपको मिलेंगे। विश्राम कक्ष, पेयजल जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी यहां मिलेंगी। वन विभाग की ओर से दो सफारी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। इस गाड़ी के जरिए आप 16 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं।

विदेशों से आते हैं सैलानी

कलेसर नेशनल पार्क (Kalesar National Park) में विदेशों से भी सैलानी घूमने (tourist roam) के लिए आते हैं। 8 नवंबर 2015 से यह पार्क सार्वजनिक यात्रा के लिए खुला है। प्रवेश द्वार के पास ही में एक टिकट विंडो (ticket window) और साथ ही रिसेप्शन सेंटर बनाया गया है। छुटि्टयों के साथ-साथ विशेष अवसरों पर यहां सैलानियों की भीड़ बढ जाती है।  

Latest articles

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए...

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बात करें,...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर आती है।  इसी प्रकार से अभी सरकारी स्कूलों में...

Haryana: इस जिले की बेटी की UPSC  परीक्षा के पहले attempt में हुई थी हार,  दूसरे attempt में मारा चौंका

UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले में...

More like this

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा...

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों...

सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में हरियाणा सरकार ने किए बड़े बदलाव, जाने क्या..

जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए...