मन में अगर कुछ करने का जुनून हो और दृढ़ निश्चय कर लिया हो तो हर मुश्किल जिंदगी में अगर कुछ हासिल करना हो तो उसके (UPSC Success Stories) लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मन में अगर कुछ अलग हासिल करने का जुनून हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। हाल ही में UPSC CSE 2021 का रिजल्ट (UPSC CSE 2021 Result) आया है और ऐसे ही हरियाणा के एक परीक्षार्थी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ दिए।
हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में रहने वाले सचिन शर्मा (Sachin Sharma IAS Rank 233) ने अपने पहले ही प्रयास में 233वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है। दिन-रात की कड़ी मेहनत का फल उन्हें मिल ही गया।
गुरुग्राम के छोटे से गांव के रहने वाले सचिन के लिए यह सब आसान नहीं था। उनकी सफलता पर उनके परिवार के साथ-साथ पूरा गांव सचिन पर गर्व कर रहा है। आज हम आपको सचिन शर्मा के बारे में बताएंगे कि कौन हैं वो?
हमेशा से देखा था IAS का सपना
UPSC CSE 2021 की परीक्षा में गुरुग्राम के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले सचिन शर्मा ने 233वीं रैंक हासिल कर सबको गर्वान्वित महसूस कराया है। इसके लिए सचिन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। बता दें कि अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सचिन ने DAV स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने बीटेक में एडमिशन लिया। कुछ सालों तक एक कंपनी में नौकरी भी की लेकिन हमेशा से ही उन्होंने केवल IAS का सपना देखा था।
रोजाना करते थे 16-18 घंटे पढ़ाई
अपने सपने को सच करने के लिए सचिन ने कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार वह दिन में 16-18 घंटे पढ़ाई करते थे। सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी उन्होंने बेहद कम कर दिया था। वहीं उनको क्रिकेट खेलने का भी काफी शौक था। इसलिए वह पढ़ाई के साथ साथ अपनी हॉबी पर भी ध्यान देते थे।
घर में लगा लोगों का तांता
अपनी मेहनत के बलबूते ही सचिन ने पहले ही प्रयास में परीक्षा (Clear UPSC in First Attempt) पास की। गांव के लोग और रिश्तेदार हर कोई उनके घर आकर उन्हें बधाई दे रहा है। सचिन का पूरा परिवार बेटे की सफलता पर गर्व कर रहा है। आज सचिन गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।