फरीदाबाद की सड़कों की जिम्मेदारी अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा ठीक ढंग से नहीं निभाई जा रही है ये आरोप लगाया जा रहा है बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले लोगों द्वारा । आपको बता दें बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग को चार लेन वाली सड़क बनाने के चक्कर में उसका निर्माण कार्य ही शुरू नही किया।
इस समय यह मुख्य मार्ग बेहद जर्जर हाल में है। इस चक्कर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इसकी मरम्मत नहीं कर रहे हैं। हजारों वाहन चालकों को रोज परेशानी हो रही है, लेकिन अधिकारियों को इसकी तनिक भी परवाह नहीं है।
फिलहाल इस मार्ग की डीपीआर तैयार की गई है। अभी योजना को सिरे चढ़ने में कई महीने लगेंगे। फिर निर्माण के दौरान कम से कम सालभर लग सकता है।
आपको बता दें यह मार्ग 35 से अधिक गांव को आपस में जोड़ता है। इसलिए इस पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। अगले साल फरवरी में मंझावली पुल पर आवागमन शुरू करने का भी दावा किया जा रहा है। इससे वाहनों का आवागमन और बढ़ेगा।
आगरा नहर से लेकर मंझावली तक इस मार्ग को चार लेन किया जाना है। इसके लिए करीब 62 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।
यहाँ के स्थानीय निवासियों ने बताया की इस सड़क का निर्माण विभाग द्वारा कई बार किया गया है लेकिन निर्माण कार्य भी ठीक ढंग से नहीं किया गया। कई बार निर्माण होने के बावजूद इस सड़क की और भी ज्यादा बुरी दशा देखने को मिल रही है।
केवल दिखाने के लिए तारकोल मिक्स रोड़ी सड़क के गड्ढों में डाल दी गई जो कुछ दिन बाद गायब हो गई। आगरा नहर से लेकर तिगांव तक कई जगहों से इस सड़क में गड्ढे हैं जिसके चलते राहगीरों को समस्याएं होती हैं और इससे दुर्घटनायें भी हो सकती हैं।