फरीदाबाद में एक बार फिर अधिकारियों द्वारा एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। ये लापरवाही इतनी ख़तरनाक हो चुकी है कि लोगों की जान पर आ बनी है।
आपको बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है।
यहाँ के ठेकेदार ने सेक्टर में चौक चौराहों पर बिजली के खंभे, बूस्टर लाइनों को हटाए बिना ही सड़के बना दी हैं। अंधेरे में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

आपको बता दें कि इससे पहले लगभग तीन माह पहले तिगांव विधायक राजेश नागर की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद में महारैली का आयोजन कोड किया गया था। इस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि रहे थे । ।
रैली से पूर्व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से ग्रेटर फरीदाबाद के चंक चौराहों को चौड़ा करने का काम किया गया। | इनमें बीपीटीपी चौक, अमालिक चौक, वर्ल्ड स्ट चौक, ओमैक्स, सेक्टर-86 चौक पर बिजली के खंभे खड़े है। वर्ल्ड स्ट्रीट चौक पर पानी का बूस्टर बना हुआ है।
सड़क के बीच से बूस्टर और खंभे हटाए बिना ठेकेदार ने आनन फानन में सड़कें बना दी, जिससे मुख्यमंत्री के सामने सड़कों की बेहतर तस्वीर पेश की जा सके। लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ कई बार एचएसवीपी अधिकारियों से शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सेक्टर निवासी श्याम कौशिक, सन्नी, सुभाष और पंकज आदि ने बताया कि खंभे और बूस्टर के कारण आए दिन रात के घटनाएं हो रही है।

आपको बता दें ये पहली बार नही हो रहा है कि मुख्यमंत्री के आने पर इस तरह का दिखावटी कार्य किया गया हो इससे पहले भी अधिकारियों द्वारा ऐसा कार्य कई बार किया गया है।