बहुत दिनों से चल रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में अब तेजी की जा रही है, बता दें कि पुल निर्माण में अब स्लैब डालना शुरू किया जायेगा, उसके बाद इस पर लेंटर डलेगा फिर दोनो तरफ के अप्रोच रोड़ तैयार होंगे। आपको बता दें की इस रोड़ को तैयार होने के लिए तकरीबन तीन महीने का दावा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य कि डेडलाइन अगले साल तय की हुई है। एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए कैल गांव के पास इंटरचेंज बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस वे के लिए बाईपास लिंक रोड का काम करेगा।

कैल गांव तक रोड को चौड़ा कर 12 लेन किया जा रहा है। इसी सड़क को कैल गांव से आगे सोहना तक छह लेन सड़क बनाई जा रही है। कैल गांव के पास यह एक्सप्रेस वे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करेगा।
यहां बने अंडरपास के ऊपर से एक्सप्रेस वे गुजरेगा। शिफ्ट होने लगे बिजली के खंभे एक्सप्रेस-वे की राह में रोड़ा बने बिजली के खंभे भी शिफ्ट होना शुरू हो गए हैं। सड़क निर्माण में जहां-जहां बीच में बिजली के खंभे आ रहे हैं, उन्हें हटाकर साइड में लगाया जा रहा है। इसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारी भी निगरानी कर रहे हैं। इन खंभों से हाईटेंशन लाइन के भी कनेक्शन हैं ।

बड़ौली के सामने एलिवेटेड पुल बनाया जा रहा है। सभी पिलर तैयार हो चुके हैं। बता दें इस परियोजना की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय से की जा रही है। यह परियोजना प्रधानमंत्री प्रगति श्रेणी में शामिल की जा चुकी है। इसीलिए इसकी निगरानी भी गंभीरता से की जा रही है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। लोगों का सफ़र आसान होने के साथ साथ छोटा भी हो जाएगा। निर्माण कार्य को और तेज गति से कर दिया गया है कार्य अगले साल तक पूरा कर दिया जायेगा।