फरीदाबाद स्मार्ट सिटी बन ही गया है अब इस स्मार्ट सिटी को खूबसूरत दिखने के लिए एक और नई योजना बनाई गई है। आपको बता दें स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अब जेब्रा क्रासिंग, फुटपाथ और पार्किंग स्थल पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी।
शहर की प्रमुख सड़कें, फुटपाथ व पार्किंग व्यवस्था को स्मार्ट दिखाने की योजना तैयार हो रही है। ट्रायल के रूप में एशियन अस्पताल के सामने व बगल वाली सड़क का चयन किया गया है।
बता दें जून में स्मार्ट सिटी मिशन पेंटिंग करेंगें को सात साल पूरे हो रहे हैं जिसके चलते इस परियोजना के तहत कुछ नया करने की योजना बनाई है।
स्मार्ट सिटी परियोजना की पीएमसी के सलाहकार विपुल अग्रवाल के अनुसार अस्पताल के आसपास पेंटिंग करने का मकसद यहां आने वाले मरीज व तीमारदारों को थोड़ा सुखद अहसास कराना है पेंटिंग देखकर अच्छा महसूस होगा इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पुलों की दीवारों पर भी इसी तरह की पेंटिंग की जाएगी।
जहां कहीं सड़कें बढ़िया बनेंगी, वहाँ भी इस तरह का प्रयोग किया जा सकता है। वाहन चालकों को पेंटिंग खूब भाएगी, ऐसी उम्मीद है। शहर भी स्मार्ट दिखाई देगा।
29 जून को इस पेंटिंग का ट्रायल होगा। पेंटिंग का शौक रखने वाले 30 छात्र मौके पर आएंगे और ये काम दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि बन रही स्मार्ट सड़कें शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 16 स्मार्ट सड़कें बनाई जा रही है। हालांकि इन सड़कों पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं पहले से ही मौजूद रहेंगी लेकिन पेंटिंग नया कांसेप्ट है।
पेंटिंग का प्रयोग इन सभी सड़कों पर किया जा सकता है। इसके अलावा पेंटिंग से लोगों पर साकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलेगा ।