केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को झाड़सेतली बरात घर के नवीनीकरण का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है इन सब पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भूजल स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है।
साथ ही गंदे पानी को शुद्ध करके पार्कों, उद्योगों तथा अन्य कृषि क्षेत्रों में उपयोग में लाया जा रहा है।

बता दें राज्यमंत्री कृष्णपाल ने संजय कॉलोनी में लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाली आरएमसी रोड का शुभारंभ करवाया। वहीं झाड़सेंतली में 6.20 करोड़ रुपये की धनराशि से बनने वाले 20 लाख लीटर प्रतिदिन गंदे पानी को साफ करने वाले संयंत्र और 63 लाख से बनने वाले नाले का शुभारंभ करवाया। बरात के नवीनीकरण पर 9 लाख रुपये खर्च होंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद शहर को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे के बनने से क्षेत्र में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इससे औद्योगिक विकास के क्षेत्र में फरीदाबाद को अलग पहचान मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है । इसके बाद फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जो की जल्द ही पूरा कर दिया जायेगा।