फरीदाबाद वासियों को यह जान कर खुशी होगी की उनके नगर की सफाई होने की संभावना हो रही है क्योंकि अब इस समय नगर निगम शहर की सफाई करने की योजनाएँ बना रहा है। यह बड़े अफसोस की बात भी है कि जिस समय शहर को मानसून के लिए तैयार रहना था उस समय वे योजनाएँ बना रहे हैं।
आपको बता दें असल में सीवर ओवरफ्लो के समाधान के लिए नगर निगम पूरे शहर की सीवर लाइनों को साफ करने का प्लान तैयार कर रहा है। सभी 5 जोन के लिए अलग-अलग प्लान तैयार किया जा रहा है।

इंजीनियरों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपना प्लान तैयार कराएं, ताकि पता चल सके कि हर जोन में कितने किलोमीटर की सीवर लाइन को सुपर सकर मशीन, बकेट मशीन या जेटटिंग से साफ किया जाएगा। इस काम पर 10 करोड़ रुपये के करीब खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
बरसात के समय शहर की तमाम सीवरें ओवरफ्लो होने लगती हैं, आपको बता दें आम दिनों में कुछ ही सीवर लाइनें ओवरफ्लो होती हैं, लेकिन बारिश में शहर की अधिकतर सीवरों से पानी ऊपर आ जाता है।

मॉनसून के आने से पहले नगर निगम नालों की सफाई करवा देता है, लेकिन सीवर फिर भी रह जाती हैं। इसके कारण यह जाम हो जाती हैं और उसका पानी ओवरफ्लो करने लगता है।
नगर निगम द्वारा इस बार शहर में सीवर साफ करने की प्लानिंग की जा रही है शहर की बड़ी-बड़ी सीवर लाइनों को सबसे पहले साफ किया जाएगा। इंजीनियरिंग ब्रांच के अनुसार, इस बार बरसात में जलभराव की समस्या न के बराबर होगी

क्योंकि पानी निकासी को लेकर सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। शहर में इस वक्त 800 किलोमीटर लंबी सीवरलाइन है, जिसे साफ किया जाएगा। बाद में निगम के चीफ इंजीनियर खुद सभी लाइनों का निरीक्षण भी करेंगे।