सेक्टर – 12 में पार्किंग व्यवस्था ना होने के चलते सड़क पर ही अतिक्रमण देखने को मिलता है। जिसके चलते लोगों को खुद का वाहन वापस निकालने में समस्या होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए कई बार योजनाएं बन चुकी हैं।
यहां पर मल्टिलेवल पार्किंग बनाने की योजना है, और यह योजना धरी की धरी रह गई है अब तक यहां पार्किंग बनाने का काम शुरू भी नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साढ़े 3 साल पहले यहां मल्टिलेवल पार्किंग बनाने की घोषणा की थी। पार्किंग बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन अब तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है।
यहाँ पार्किंग बनाने की घोषणा कई बार हो चुकी है और लोगों को भी ये विश्वास दिलाया जा चुका है, इससे पहले भी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान यहां नीचे मल्टीलेवल पार्किंग व उसके ऊपर वकीलों के चैंबर बनाने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा का कोई मतलब ही नहीं रहा ।
दिसंबर 2018 के अंत में भी सीएम मनोहर लाल ने यहां मल्टिलेवल पार्किंग बनाने की घोषणा की थी। घोषणा को साढ़े 3 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यहां पार्किंग बनाने का काम शुरू भी नही हुआ।
घोषणा के बाद पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय के पास वाली साइट पर पार्किंग बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन यहाँ पर पहले से ही नगर निगम कार्यालय बनाना तय हो गया था। ऐसे में यह साइट फाइनल नहीं हो सकी।
उसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने सेक्टर-12 के सेंट्रल के खाली पड़ी साइट में पार्किंग बनाने की योजना बनाई साइट को मंजूरी भी मिल गई, लेकिन किसी कंपनी ने इस पार्किंग को बनाने में रुची नहीं दिखाई।
इस साइट पर 1300 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग बनाई जानी है। पार्किंग का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जाना है।
इसे मल्टिलेवल पार्किग कम कमर्शल इंफ्रास्ट्रक्चर नाम दिया गया है, जो कंपनी पार्किंग का निर्माण करेगी वह इसके 30 प्रतिशत हिस्से को कमर्शल गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर सकेगी।
पार्किंग का डिजाइन बनाने से लेकर निर्माण करने व उसका संचालन करने की जिम्मेवारी भी संबंधित कंपनी पर होगी। इसके बदले एचएसवीपी को सालाना किराया देना होगा।
एचएसवीपी ने पार्किंग बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन किसी कंपनी ने इस काम को करने में कोई रुची नहीं दिखाई। दो बार टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के भी कोई कंपनी निर्माण के लिए आगे नहीं आई। ऐसे में पार्किंग का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पिछले साल सेक्टर-12 में एक और मल्टिलेवल पार्किंग बनाने की योजना बनाई थी। इसके लिए सेक्टर-12 में नैशनल हाइवे के साथ वाली लगभग 2 एकड़ साइट को चिह्नित किया था।
1000 गाड़ियों की क्षमता वाली इस पार्किंग का निर्माण भी पीपीपी मॉडल पर किया जाना है, लेकिन अब तक इस साइट की मंजूरी स्थानीय अधिकारियों को नहीं मिली है। इसलिए पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता।
जब तक इन्हें इस साइट की मंजूरी नहीं मिलेगी तब तक पार्किंग का कार्य शुरू नहीं किया जायेगा और लोगों को इसी तरह दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।