शाम के समय इस पार्क में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। बच्चों से लेकर वृद्ध लोग सभी यहाँ पर घूमने आते हैं। शहर के सबसे बड़े कल्पना चावला सिटी पार्क में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बना दी गई है। इस पार्क में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चौकी बनाया गया है।
आपको बता दें कल्पना चावला सिटी पार्क आदर्श नगर थाना एरिया में आता है और आदर्श नगर थाने की दूरी पार्क से करीब 2 किलोमीटर है। ऐसे में वहां शिकायत करने के लिए जाने में समय लगता है। इससे लोगों को भी समस्या होती है और लोग खुद को असुरक्षित समझने लगते हैं।
आपको बता दें कि पुलिस चौकी के अलावा प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरवरी में सिटी पार्क में लाइब्रेरी भवन का शुभारंभ किया था। लोगों ने पार्क चौकी स्थापित करने की मांग की थी। अब लाइब्रेरी के एक कमरे में चौकी बना दी गई है। आदर्श नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार के अनुसार, चौकी में 4 से 5 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। पुलिस चौकी बनने से पार्क के आस पास कोई भी अप्रिय घटना घटने पर पुलिस कर्मी मौके से वहाँ पहुँच सकते हैं इससे लोगों को भी काफी जल्दी मदद मिल सकेगी।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ शहर के कल्पना चावला सिटी पार्क का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा। आपको बता दें ये शहर का सबसे बड़ा पार्क है। ये काफी पुराना पार्क भी है। यहाँ शराब पीकर आने वालों और मनचलो से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए यहाँ पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए एक चौकी का निर्माण किया गया है।