फरीदाबाद का हाल अब बद से बदतर होता जा रहा है एक तो पहले ही पानी की समस्या यहाँ पर लोगों को परेशान कर रही है वहीं दूसरी ओर जो पानी बुस्टिंग से लोगो के घरों तक पहुँचता है उसमें भी चोरी हो रही है। आपको बता दें वार्ड-6 में अग्रवाल बूस्टिंग से पानी चोरी कर टैंकर में भरने का मामला सामने आया है।

जानकारी के लिए बता दें वार्ड-6 में नगर निगम ने एक 10 एमएलडी का बूस्टर बनाया है, जिसे अग्रवाल बूस्टिंग के नाम से जाना जाता है। यहां पर जवाहर कॉलोनी व आसपास के इलाकों में पीने का पानी जाता है, लेकिन एनबीटी ने पड़ताल की तो वहां पर बूस्टर के अंदर मोटर लगाकर टैंकर में पानी भरते हुए पाया गया। बूस्टर का पानी टैंकर के माध्यम से बाहर बेचा जाता है। एनबीटी ने बताया कि किस तरह से प्राइवेट टैंकर संचालक बूस्टर से पानी चुरा कर बाहर बेचता है। इसके बाद नगर निगम ने इसकी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है, जिस पर इंजीनियरिंग ब्रांच के इंजीनियरों ने जांच शुरू कर दी है।

पानी चोरी कर बाहर बेचने वालों का पता लगाने के लिए नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने आदेश दिया है। नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम ने मौके पर जाकर पता लगाया कि टैंकर किसका है, लेकिन अभी तक इस बारे में उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
