हरियाणा में बच्चों को विज्ञान शिक्षा के प्रति जागरूक करने और आम जनमानस को विज्ञान के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुग्राम में साइंस सिटी की स्थापना (Establishment of Science City in Gurugram) की जाएगी, जो लगभग 50 एकड़ भूमि पर केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित होगी। इसमें विभिन्न साइंटिफिक थीम्स जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि कंसेप्टस पर थीमेटिक गैलरिया (Thematic galleries will be set up on concepts of scientific themes like physics, chemistry etc) बनाई जाएंगी। इससे स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं को फायदा होगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक हुई।
संजीव कौशल ने निर्देश दिए कि साइंस सिटी की स्थापना के लिए साइट और आगंतुकों की संख्या इत्यादि का जल्द से जल्द अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि (Science City will become the center of attraction for Haryana) साइंस सिटी हरियाणा के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि साइंस सिटी में बच्चों को साइंटिफिक प्रिंसिपल्स खेल-खेल में सीखने का अवसर मिलेगा। साइंस सिटी के विकसित होने से क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे।
बैठक में बताया गया कि इस साइंस सिटी में इसरो की स्पेस गैलरी भी होगी, जिसमें बताया जाएगा कि उपग्रह को स्पेस में किस प्रकार लॉन्च किया जाता है। इसके अलावा, इसरो द्वारा सिमुलेटर भी लगाए जाएंगे जिससे विद्यार्थी स्पेस में जाने और वहां पर रहने के अनुभवों को समझ सकेंगे।
बैठक में बताया गया कि साइंस सिटी में इनोवेशन हब विकसित करने की भी योजना है, जिसमें विद्यार्थी अपने नए आइडियाज पर काम कर सकेंगे। इस हब में विद्यार्थियों को मेंटर भी मिलेगा जो उनको गाइड करेगा।