लोगों में सामान्य तौर पर देखा जाता है कि इन्हें विदेशी कुत्ते पालने का बड़ा शौक है । अपना शौक पूरा करने के लिए लोग खतरनाक किस्मों के कुत्ते पाल रहे हैं। कभी कभी इन खतरनाक कुत्तों को पालना इन मालिकों के लिए ख़तरा बन जाता है।
इसके साथ ही अलग अलग जगहों से इन कुत्तों के अपने ही मालिक पर अक्रामक होने की खबर आती भी रहती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नगर परिषद पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के कुत्ता पालने पर जुर्माने की कार्रवाई का प्रावधान भी है। पशु पालक को पड़ोसी से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है, लेकिन अभी नियम लागू नहीं है।
आपको बता दें कि शहर में लोग अलग अलग विदेशी नस्ल जैसे पिटबुल, प्रेसा कैनारियो, चौ-चौ, रोट्टवीलर्स जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर, पमेलियन, बुलडाग, माल्टीज, बीगल, गोल्डन रिट्रीवर, जैक रसेल टेरियर, डाबरमैन व अन्य नस्ल के कुत्तों को अधिक पसंद करते हैं।

इन्हें अधिक पाल रहे हैं। आपको बता दें कि लोग स्टेटस सिंबल के लिए कुत्तों के बारे में जरूरी जानकारी लिए बगैर ही इन्हें पाल रहे हैं।

जबकि विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने से पहले उनके बारे में संपूर्ण जानकारी व प्रशिक्षण लेना बहुत जरूरी है। घरों के अंदर पालने वालों में पिटबुल कुत्ता सबसे खतरनाक होता है।
इसे लोग ज्यादातर सुरक्षा के लिए फार्म हाउस में पालते हैं। घर में बहुत कम संख्या में पाला जाता है। क्योंकि यह बहुत आक्रामक और गुस्सेल होता है।

इसकी आक्रामकता को रोकने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है।लोग अपने शौक के लिए विदेशी खतरनाक कुत्ते पाल रहे हैं। इनको पालने के लिए विशेष सावधानी की जरूरत है।