कहते हैं इस कलयुग दुनिया में ईमानदारी को चिराग लेकर भी ढूंढा जाए तो भी नहीं मिलेगी। चारों तरफ बेईमान लोग घूम रहे हैं। कुछ पैसों के लिए भाई अपने भाई की जान ले लेता है। गैरों की क्या बात करें, यहां तो सगे ही एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ईमानदारी का ऐसा उदाहरण (Balram Swami become an example of honesty) पेश करते हैं जो दूसरों के लिए मिसाल बन जाता है। इन्हीं में से एक है हरियाणा (Haryana News) के ढिगावा मंडी के बलराम स्वामी। इनकी ईमानदारी के चर्चे आज पूरे इलाके में हैं। हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है।
बता दें कि गांव खरकड़ी बावनवाली के रहने वाले बलराम स्वामी अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने SBI Bank, dhigawa mandi आए थे और उसी दौरान उन्हें बैंक के बाहर 50 हजार रुपये गिरे मिले। इंसानियत और ईमानदारी का परिचय देते हुए वह पैसे उठाकर सीधा बैंक मैनेजर के पास पहुंच गए और मैनेजर को इससे अवगत कराया।
बुजुर्ग बलराम स्वामी की ईमानदार देख बैंक मैनेजर भी हैरान हो गया और केबिन से बाहर आकर वहां मौजूद कर्मचारी और दर्जनों लोगों को उनकी ईमानदारी के बारे में बताया। मैनेजर ने इस वाकये की वीडियो भी बना ली और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
Aadhar Card Update कराने गए थे बैंक
बलराम स्वामी ने बताया कि वह आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए बैंक (update aadhar card through bank) जा रहे थे। तभी बैंक के बाहर उन्हें 50 हजार रुपये पड़े मिले। तब उन पैसों को उठाकर उन्होंने सोचा कि इन्हें इसके असली मालिक तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। लेकिन मालिक न मिलने पर वह बैंक के गार्ड के पास पहुंचे और उसने मैनेजर से मिलने के लिए कहा। इसके बाद बुजुर्ग ने वह रुपये SBI बैंक मैनेजर को सौंप दिए।
Bank मैनेजर ने भी की तारीफ
यह पूरी घटना जानने के बाद SBI Bank ढिगावा मंडी के मैनेजर एसके रावत ने कहा कि बुजुर्ग बलराम स्वामी ने ईमानदारी का परिचय दिया है। 50 हजार रुपये की राशि बैंक में लौटा कर उन्होंने महान कार्य किया है। दूसरों को इससे सीख लेनी चाहिए, हमने भी 50 हजार रुपये उसके मालिक को सौंप दिए हैं।