अब हरियाणा के यात्रियों को सामान्य बसों में गर्मी और भीड़ के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए विभाग ने एक बड़ा ऐलान किया है। जल्दी ही यात्रियों को रोडवेज की लक्जरी बसों (Luxery buses in Haryana) में सफर करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही ईंधन के बढ़ते दाम और पर्यावरण संरक्षण (Environment) के लिए जल्दी ही रोडवेज के बेड़े में इलेक्ट्रिक (Electric Buses in Haryana Roadways) और लक्जरी बसें शामिल की जाएंगी।
बता दें कि जल्दी ही हरियाणा रोडवेज के अंबाला डिपो में इलेक्ट्रिक और लग्जरी बसों (Electric & Luxury Buses at Ambala Depot) को बेड़े में शामिल किया जाएगा। रोडवेज ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है और मुख्यालय भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल गई है।

इसके साथ ही बसों को खरीदने के लिए मुख्यालय की ओर से बजट (Budget to buy buses) भी जारी कर दिया गया है। खरीद प्रक्रिया के तहत हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन, गुरुग्राम (Haryana Roadways Engineering Corporation, Gurugram) द्वारा बस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जल्द ही अंबाला डिपो से इलेक्ट्रिक और लग्जरी बसों का संचालन होगा (Electric and luxury buses will operate from Ambala depot) और जिसके बाद यात्रियों को इन बसों में पहले से अच्छी सुविधा मिलेंगी। इसके साथ ही यात्रियों का सफर और भी आसान होगा।
10 से अधिक बसें होंगी शामिल
बता दें कि अंबाला डिपो में 10 से अधिक बसों को बड़े में शामिल किया जाएगा। इसमें साधारण श्रेणी की 4 से 5 बसें, इलेक्ट्रिक की 2 से 3 बसें और लग्जरी एसी की भी लगभग 3 बसें शामिल की जाएंगी।

यहां चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों को लोकल रूट (Electric Buses on local routes) पर चलाया जाएगा। वहीं लग्जरी एसी बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा। अमृतसर, जम्मू, कटरा, हरिद्वार, लखनऊ, बरेली, जयपुर आदि की तरफ यह बसें संचालित होंगी।

डिपो के महाप्रबंधक अश्विन डोगरा का कहना है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अंबाला डिपो में कुछ नई बसें शामिल की जाएंगी। बसों की खरीद की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही इन नई बसों का संचालन होगा।