पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। सड़कों के माध्यम से आवागमन को मजबूत बनाया जा रहा है। वहीं अब धीरे-धीरे रेल मार्गों (Indian Railways) के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। यात्रियों को (rail line laying) यातायात की बेहतर सुविधा देने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब राजस्थान के अलवर और हरियाणा के चरखी दादरी (Alwar to Charkhi Dadri Rail Line) के बीच भी रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। RTI रिपोर्ट्स के जरिए रेल लाइन बिछाने की जानकारी सामने आई है।
स्टेशनों से जुड़ी जानकारी भी इन रिपोर्ट्स में दी गई है। लेकिन लिस्ट में महेंद्रगढ़ और नारनौल का नाम शामिल नहीं है। जबकि इन्हीं दो शहरों से सबसे ज्यादा इस रेलवे लाइन की मांग हुई थी। ऐसे में इन शहरों के लोगों में भी नाराजगी हो सकती है।

बता दें कि अलवर और चरखी दादरी के बीच रेल लाइन बिछाने का सर्वे कार्य (Survey work of laying railway line) भी अब पूरा हो चुका है। आरटीआई रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार इस सर्वे में अलवर और चरखी दादरी के बीच 17 स्टेशन प्रस्तावित हैं। कनीना और काठुवास को जंक्शन बनाया जाएगा। लेकिन इसमें सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि इसमें महेंद्रगढ़ और नारनौल में कोई भी स्टेशन प्रस्तावित नहीं है।

ये हैं 17 स्टेशन

सर्वे में अलवर और चरखी दादरी के लगातार कुल 17 स्टेशनों को शामिल किया गया है जिसमें जिंदौली, ततारपुर, रनोथ, उल्हेरी, जाट बहरोड़, नीमराना, साजनपुर नयागांव, मांढन, काठुवास, नांगल जमालपुर, गोमला, रामबास, कनीना खास, बाघोत, चिड़िया, मौरी, रामनगर हैं।