देश ही नहीं विदेश में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। कुश्ती हो या शूटिंग हर खेल में खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। हाल ही में हुए ISSF WORLD CUP-2022 में भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। 19 जुलाई मंगलवार को हरियाणा के लाल अनीश भानवाला (Pistol Shooter Anish Bhanwala) और रिदम सांगवान (Pistol Shooter Rhythm Sangwan) ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze medal) हासिल किया। वहीं अगले दिन बुधवार 20 जुलाई को मिक्स इवेंट में अनीश ने सिल्वर मेडल हासिल (Anish won silver medal in mixed event) कर देश का नाम रोशन कर दिया।
बता दें कि करीब 2 महीने पहले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप (All India Inter University Shooting Championship) में अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 600 में से 581 अंक हासिल कर एकल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
हाल ही में 19 साल के अनीश ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स विश्व चैंपियनशिप में टीम इवेंट (Team Event at International Shooting Sports World Championships) में गोल्ड व सिल्वर मेडल (Anish won Gold and Silver Medal) जीता था। उनके पिता पेशे से वकील हैं जो अब करनाल के कर्ण विहार में रह रहे हैं।
जर्मनी जाने की कर रहे तैयारी
बता दें कि 31 मार्च से 3 अप्रैल तक दिल्ली में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैपिंयनशिप (All India Inter University Shooting Championship organized in Delhi) का आयोजन किया गया था। इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप में अनीश का प्रदर्शन देख शहर में खुशी का माहौल छाया हुआ है। अगले माह अपने अभ्यास को लेकर वह जर्मनी जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बेहतर प्रदर्शन की है उम्मीद
खेल के साथ साथ वह अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रहे हैं। फिलहाल वह BBA द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। खेलों में तो वह अव्वल हैं ही लेकिन पढ़ाई में भी वह कम नहीं हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 80% अंक हासिल किए थे, वहीं 90% अंकों के साथ 12वीं पास की।
अनीश ने बताया कि वह आठ साल की उम्र से ही उन्होंने शूटिंग सीखनी शुरू कर दी थी। 15 की उम्र में राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किए। एशियन गेम्स के अलावा वर्ल्ड चैँपियनशिप में उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। दोनों में गोल्ड लाना उनका अगला लक्ष्य बन चुका है।
हासिल किए इतने मेडल
- अनीश ने ISSF Junior World Championship-2017, सुहल में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक कांस्य पदक जीता
- 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में 579/600 स्कोर करके विश्व रिकार्ड बनाया।
- राष्ट्रमंडल खेल-2018 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत सबसे कम उम्र के भारतीय मेडल विजेता बन गए।
- वर्ष-2018 के कामनवेल्थ खेल में शूटिंग में गोल्ड जीता
- दो बार राष्ट्रपति से अवार्ड हासिल कर चुके हैं अनीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।