भारत में कई स्थानों पर एक्स्प्रेस वे का निर्माण हो चुका है जिसके जरिये लोग कम समय में दूर दूर तक सफ़र कर पाते हैं । जहाँ लोगों को इतनी सुविधा मिल गई है वहीं आपको बता दें लोगों की मुसीबतें भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
दरअसल लम्बे लम्बे एक्स्प्रेस वे का तो निर्माण हो गया परंतु इनका जो टोल टैक्स है वह भी अब दोगुना से भी ज्यादा भरना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर टोल दरों को बढ़ा दिया गया है। जिससे इस हाइवे पर सफर करना काफी महंगा हो गया है।
टोल रेट तो बढ़ ही गये हैं परंतु टोल पर जिस प्रकार का लम्बा जाम लगता है उससे लोग काफी निराश होते दिखाई देते हैं। लोगों का कहना है कि भले ही टोल टैक्स बढ़ा दिया है पर इसका कुछ तो फायेदा हो जनता को।
आपको बता दें की यह रेट 3 अगस्त की रात से ही बढ़ा दिया गया था। लोगों को इस हाईवे से गुजरने के लिए भारी रकम चुकानी पड़ती है।
आपको बता दें हाइवे पर जो गाड़ियां पहले 45 रूपये का टोल देती थी अब उन्हें 115 रूपये देना पड़ता है। इसके अलावा आपको बता दें की टोल प्लाज़ा के 20 किमी के भीतर में यात्रा करने वालों के लिए मासिक पास भी बनाया जाता है ।
परंतु इस पास की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। आपको बता दें कि हाइवे के दूसरे हिस्से गुरुग्राम के राजीव चौक से बादशाहपुर के आगे बीएसएफ़ कैंप तक के हिस्से में एलिवेटेड रोड भी बनाया गया है।
इसी कारण से इस हाइवे पर टोल दरों में वृद्धि कर दी गई है। वहीं नई टोल दरों को तय कर अब लागू भी कर दिया गया है। लोगों ने बताया की भले ही टोल दर बढ़ा दी गई हैं परंतु सड़कों के जाम में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा।