अब यात्रियों के लिए दिल्ली से गुरुग्राम का सफर (Delhi to Gurugram journey) और भी ज्यादा आसान होगा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) ने बीते दिनों एक बड़ा ऐलान किया है। जल्दी ही हरियाणा में हैंगिंग डबल डेकर बस (Hanging Double Decker Bus in Haryana) चलेंगी।
गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सोहना रोड एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे (Sohna Road Elevated Expressway) के उद्घाटन के समय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह ऐलान किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एक प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए भी कहा। इससे भविष्य में ऑस्ट्रेलिया की कंपनी के साथ मिलकर दिल्ली से गुरुग्राम (Delhi to Gurugram) के बीच में हवा में तार के जरिए चलने वाली हैंगिंग डबल डेकर बस चलाई जाएंगी।

बता दें कि अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच तार से चलने वाली हैंगिंग बसें (Hanging buses between Delhi and Gurugram) चलाने का अनुरोध किया था। जिस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके लिए हरियाणा हमें प्रस्ताव बनाकर भेजे।

गडकरी ने की यह मांग

इस पर गडकरी ने हरियाणा सरकार से कहा कि आप दस सालों के लिए बिजली कम दरों पर दे दीजिए और हरियाणा इस पर जीएसटी न लें तो जल्द ही इसके पीपीपी मॉडल पर दिल्ली गुरुग्राम के बीच तार वाली डबल डेकर बसें चलाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जा सकता है।