हरियाणा में करनाल जोकि एक स्मार्ट सिटी बनने के लिए अग्रसर हो रहा है बता दें करनाल में हाईवे एक्सप्रेस वे इत्यादि बन चुके हैं वहीं अब रिंग रोड बनने का कार्य शुरू हो सकता है ।
आपको बता दें कि रिंग रोड से करनाल के लगभग 23 गांव को फायदा होगा और इन गांव के लोगों को इस रिंग रोड को लेकर बेसब्री से इंतजार है ।

आपको बता दें कि सड़क का निर्माण यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य होने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
इस रोड को बनने के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट को भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण में मंजूरी के लिए भेजा गया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।

आपको बता दें कि इस सड़क को लेकर सब कुछ प्लान कर लिया गया है, करनाल रिंग रोड लगभग 34 किलोमीटर लंबा होगा और इससे 23 गांव जुड़ेंगे यह कार्य 2021 के अंत में इसके प्रोजेक्ट का कार्य शुरू कर दिया गया था और दो से ढाई सालों में कार्य पूर्ण होने की संभावना बताई जा रही है ।

आपको बता दें कि इस रिंग रोड के निर्माण पर जो भी खर्च आएगा वह केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आधा-आधा होगा। इस प्रोजेक्ट की मार्ग रेखा लगभग पूरी होने वाली है।

आपको बता दें की कई गांव है जो कि इस रिंग रोड कार्य पूर्ण के होने के इंतजार में है और तैयार रिंग रोड को देखना चाहते हैं।
उन गांव में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, टपराना, कुराली, दरड़, सलारू,दनियालपुर व नेवल तथा करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता आदि गाँव शामिल हैं।