हरियाणा में एक्सप्रेस-वे बनाने का काम तेजी से चल रहा है। सरकार कई प्रोजेक्ट्स (Expressway Construction in Haryana) का काम पूरा भी कर चुकी है। प्रदेश में नेशनल हाईवे 152डी (National Highway 152D) का काम भी पूरा हो चुका है और यह फर्राटा भरने को तैयार है। इसके अलावा प्रदेश में दो नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि इनमें से एक एक्सप्रेस-वे कैथल (KAITHAL) के गुहला चीका से यमुनानगर (Guhla Cheeka to Yamunanagar Expressway) तक तो वहीं दूसरा सोनीपत (SONIPAT) के गोहाना से सिवानी मंडी (Gohana to Siwani Mandi Expressway) तक बनाया जा रहा है। कैथल से यमुनानगर तक के हाईवे को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मंजूरी भी मिल चुकी है।
जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद हरियाणा (Haryana) से यूपी (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttrakhand) जाना काफी सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे को उत्तर हरियाणा की लाइफ लाइन भी कहा जा रहा है।
इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद हरियाणा के जींद (Jind), हिसार (Hissar), सिरसा (Sirsa) समेत कई अन्य शहरों का लाभ होगा। यह हाईवे पूरी तरह से जाम फ्री होगा। वहीं व्यापारिक तौर पर भी यह हाईवे काफी अहम होने वाला है। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए हरियाणा से उत्तराखंड और यूपी के शहरों में आसानी से पहुंचा जा सकेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश के कई कस्बे इस एक्सप्रेस वे से प्रदेश के कई कस्बे जुड़ने वाले हैं। यह एक्सप्रेस-वे चीका से समाना होते हुए संगरूर तक भी बनाया जाने वाला है। इससे चीका क्षेत्र सीधा मालवा से जुड़ जाएगा।
इसके साथ ही पिढल से टटियाना तक बाईपास (Bypass from Pidhal to Tatiana) बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। फिलहाल इसकी रजिस्ट्री पर काम चल रहा है, जल्दी इसका शिलान्यास किया जाएगा। इससे शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
गोहाना से सिवानी मंडी तक बनाए जाने वाला दूसरा नेशनल हाईवे छह लेन (Six Lane Expressway) का होगा। इस हाईवे को शहर के बाहर से निकाला जाएगा ताकि शहर में जाम की स्थिति (Traffic Free) पैदा ना हो सके। इसके निर्माण से राजस्थान से हरिद्वार (Rajasthan to Haridwar) पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।