अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की सहायता से मात्र दो महीने में ही 4 इंच का ड्रोन बनाकर हरियाणा की चार छात्राओं ने अगले साल फरवरी 2023 में होने वाले इवेंट का Golden Pass प्राप्त kr लिया ।
खेलों के बाद हरियाणा की बेटियां अब विज्ञान एवं तकनीक में भी उड़ान भर रही है। गांव हाबड़ी की बेटी ने 4 इंच का ड्रोन बनाकर अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया। इसी उपलब्धि की बदौलत ही वे इंडियन स्पेस सेंटर चेन्नई में प्रधानमंत्री के साथ सैटेलाइट मिशन लांच में भाग लेगी। Middle Class किसान परिवार में जन्मी गोरी शर्मा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय हाबड़ी की छात्रा है।
मात्र 2 महीने में सीख गई ड्रोन बनाना
गौरी ने साइंस में रूचि नही होने के बाद भी 2 महीने में ही ड्रोन बनाने की तकनीक को पूरी तरह सीख गई। गौरी ने बताया कि उसकी सांइस में बिल्कुल भी रूचि नहीं थी, वह गणित में बहुत रूचि रखती है। अपनी हायर स्टडी भी विदेश में कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहती थी, परंतु ड्रोन बनाने के बाद उसकी साइंस और इंजीनियरिंग में भी रुचि बढ़ गई है। अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन के मदद से केवल 2 महीने में ही 4 इंच का ड्रोन बनाकर हरियाणा की 4 छात्राओं ने अगले साल फरवरी 2023 में होने वाले इवैंट का गोल्डन पास लिया।
छात्राओं ने प्राप्त किया गोल्डन पास
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की सहायता से मात्र दो महीने में ही 4 इंच का ड्रोन बनाकर हरियाणा की चार छात्राओं ने अगले साल फरवरी 2023 में होने वाले इवेंट का Golden Pass प्राप्त कर लिया है। इन चारों छात्राओं के लिए यह पहला सुनहरा मौका होगा जब इंडियन स्पेस सेंटर चेन्नई में प्रधानमंत्री के साथ ये विद्यार्थी सैटेलाइट मिशन लांच में शामिल होंगी। ये चारों छात्राएं हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ रही है जिसमें एक कैथल जिला के हाबड़ी के सरकारी स्कूल, दो पंचकूला, एक अंबाला के सरकारी स्कूल की छात्रा है। इन चारों छात्राओं को यह गोल्डन पास बुधवार को कलाग्राम में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) और IBM द्वारा आयोजित पीको सेटेलाइट और ड्रोन के Launch के समय प्रदान किए गए। छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए डॉन का प्रदर्शन भी आम जनता के सामने किया।