दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए Metro Railway की तरफ से बड़ी खबर आई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक योजना तैयार की है, इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो चालू रेलवे लाइन के नीचे मेट्रो चलाने की तैयारी में है। दिल्ली Metro योजना के तहत 110 मीटर लंबा Tunnel बनाया जाएगा, यह मेट्रो कॉरिडोर रेलवे लाइन से 23 मीटर नीचे बनाया जायेगा।
17 जोड़ी चालू railway ट्रैक के नीचे से मेट्रो चलाए जाने की योजना
दिल्ली मेट्रो की इस योजना को अंतर्गत मेट्रो Phase 4 में बनाए जा रहे हैं सिल्वर लाइन कॉरिडोर जोकि रेलवे ट्रैक के नीचे ही तैयार किया जा रहा है। पलवल रेलवे ट्रैक के नीचे ही मेट्रो कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो के द्वारा 17 जोड़ी चालू Railway ट्रेक के नीचे मेट्रो चलाई जाने की योजना है।
रेलवे ट्रैक और मेट्रो टनल की छत में सिर्फ 15 मीटर का फर्क
इस कॉरिडोर को बनाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि रेलवे ट्रैक को किसी भी तरह की हानि ना हो, लेकिन इंजीनियर के अनुसार ये काम काफी मुश्किल है। बताया जा रहा है कि यह कॉरिडोर रेलवे ट्रैक से 23 मीटर नीचे बनाया जाएगा। वही रेलवे ट्रैक और मेट्रो टनल की छत में भी सिर्फ 15 मीटर का ही फर्क होगा। इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ दिल्ली के शहरों के साथ-साथ एनसीआर और हरियाणा के शहरों में रहने वाले लोगों को भी प्राप्त होगा। इसके द्वारा लोग मेट्रो रेल के साथ एयरपोर्ट भी आसानी से पहुंच सकेंगे ।
2025 तक हो पाएगा निर्माण काम पूरा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 तक दिल्ली मेट्रो द्वारा बनाई गई यह योजना पूरी हो पायेगी। दिल्ली मेट्रो में पायलेट Line पर तुगलकाबाद मेट्रो Station का निर्माण किया गया है, और वहीं दूसरी तरफ सिल्वर लाइन का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस सिल्वर लाइन का कार्य पूरा होने के बाद तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।