रेल विभाग द्वारा यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है। इसके चलते ही देश भर के कई स्टेशनों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है। इन स्टेशनों पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे लोगों को अपनी यात्रा करने में परेशानी का अनुभव ना हो। कई स्टेशनों पर अभी तक लोगों को लंबी-लंबी लाईनों में खड़े होकर टिकट खरीदनी पड़ती है, जोकि यात्रियों के लिए सबसे अधिक पीड़ा दायक होता है। रेल विभाग ने यात्रियों की इस दिक्कत को महसूस करते हुए कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक तकनीक से जोडऩे की कोशिश की है।

अब यात्रियों को नहीं खाने पड़ेंगे रेलवे स्टेशन के धक्के
रेलवे विभाग ने यात्रियों की इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की शुरुआत की है। Railway विभाग की तरफ से अब लंबी यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट Book करवाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। पहले लोगों को अपनी Ticket रिजर्व करवाने के लिए रेलवे स्टेशनों के धक्के खाने पड़ते थे, अब वह ऑनलाइन ही अपनी टिकट बुक कर पाएंगे।

जींद जिले के रेलवे स्टेशन पर लगाई गई वेंडिंग मशीन
इसी कड़ी में रेल विभाग ने देश भर के कई स्टेशनों पर दैनिक यात्रियों के लिए टिकट मशीन लगाई हैं। ताकि वह लंबी लाईनों में लगने की बजाए आसानी से मशीन द्वारा टिकट लेकर अपनीयात्रा कर सके।
इसके चलते ही हरियाणा के जींद रेलवे स्टेशन पर भी टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई है। इस मशीन के जरिए यात्रियों को लाईन में लगने की बजाए आसानी से टिकट हासिल हो जायेगी और वह रेल में अपनी यात्रा कर सकेगा।

डेबिट कार्ड से कर सकते हैं भुगतान
कई बार कैश में टिकट लेने से खुले पैसे न होने पर यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है लेकिन जींद पर लगी इस मशीन से ये समस्या दूर हो जाएगी। यात्री अपने डेबिट कार्ड से टिकट का भुगतान कर सकते हैं। यात्रियों को इससे काफी लाभ मिलेगा और खुले पैसों की परेशानी भी नहीं आएगी।