दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से शत प्रतिशत बिजली बिल का भुगतान कराने को लेकर बड़ी पहल की गई है । इस पहल के तहत ग्राम पंचायतों से बिजली उपभोक्ताओं द्वारा डिजिटल माध्यम से 95 फीसद बिजली के बिलों का भुगतान कराने को कहा जाएगा।
ऐसा होने पर उस ग्राम पंचायत को पांच लाख रुपये का इनाम देने का फैसला किया है, जहां 95 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता डिजिटल माध्यम से अपने बिलों का भुगतान करेंगे। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने बिजली बिल को डिजिटल माध्यम से जमा कराने को लेकर यह पहल की है। इसके तहत ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए विभाग 5 लाख रुपए इनाम देगा इसी तरह जिस ग्राम पंचायत में 90 से 95 प्रतिशत लोग ऑनलाइन भुगतान करते हैं उस पंचायत को दो लाख रुपये दिए जाएंगे ।
80 फीसद बिजली बिल भुगतान पर पंचायतों को मिलेंगे एक लाख
वही बिजली विभाग के अधिकारिक बयान के अनुसार उस पंचायत को एक लाख रुपये दिए जाएंगे जहां 80 प्रतिशत उपभोक्ता डिजिटल माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर रहे हैं। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने कहा कि लोगों को डिजिटल तरीके से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते ऐसा किया गया है।
ग्रामीण उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए करेंगे प्रोत्साहित
साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसके प्रति प्रोत्साहित करने के लिए 2100 रुपये के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। गौरतलब है कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के भुगतान की सर्वाधिक बकाएदारी रहती है। विभाग की कोशिश है कि यदि उन्हें प्रोत्साहित किया जाए, साथ ही इनाम दिए जाने की घोषणा की जाए तो लोग डिजिटल माध्यम से बिजली के बिलों का भुगतान करने की शुरुआत करेंगे। इससे बिजली विभाग को समय से भुगतान प्राप्त होगा और उपभोक्ताओं को भी इसके जरिए इनाम दिया जाएगा।