भारत के हर बड़े शहर में लोगों को रॉन्ग-साइड ड्राइविंग करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। हालांकि, अब ऐसा करना बहुत भारी पड़ने वाला है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग-साइड ड्राइविंग करने पर जुर्माने की राशि को दस गुना बढ़ाते हुए 5,500 रुपये का इजाफा किया है।

गुूरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड में ड्राइविंग करने पर चालान को दस गुना बढ़ा दिया है। अब गुरुग्राम में रॉन्ग-साइड ड्राइविंग करने पर ट्रैफिक पुलिस 5,500 रुपये का चालान काटेगी। पिछले साल जनवरी में हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इसमें स्थाई तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करना भी शामिल था। शहर में सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चालान की राशि को बढ़ाया गया है।

5,000 रुपये बढ़ा चालान
गुरुग्राम के नए ट्रैफिक नियमों के तहत रॉन्ग-साइड ड्राइविंग करने पर 5,500 रुपये का चालान भरना होगा। इससे पहले गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस गलत साइड में गाड़ी चलाने पर केवल 500 रुपये का चालान काटती थी। शहर की ट्रैफिक पुलिस ने अब खतरनाक ड्राइविंग करने के लिए चालान के रूप में 5,000 रुपये और जोड़े हैं।

इसलिए ट्रैफिक पुलिस खतरनाक ड्राइविंग और रॉन्ग-साइड ड्राइविंग का चालान काटेगी। उल्लंघन करने वालों को 500 रुपये और 5,000 रुपये सहित कुल 5,500 रुपये का चालान भरना होगा।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की बढ़ रही है संख्या
बताया जा रहा है कि चालानों के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों की संख्या 2022 में 30087 हो चुकी है। वहीं रॉन्ग पार्किंग करने वालों की संख्या 23350 है जबकि बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने वालों की संख्या 2971 है। बिना आरसी के गाड़ी चलाने वालों की संख्या भी 2724 हो चुकी है ।