चंडीगढ़ एक बेहद ही खास जगह है। इस जगह को पर्यटन के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। चंडीगढ़ की खूबसूरती भी हर किसी का दिल जीत लेती है। कई लोग चंडीगढ़ घूमने के लिए जाते हैं। चंडीगढ़ में भी ऐसी कई खास जगह हैं जिन्हें देखना अपना आप में एक खास अनुभव है। इन जगहों को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
चंडीगढ़ के लोग अब लंदन का मजा अपने ही शहर में ले सकेंगे। चंडीगढ़ की सड़कों पर विदेश की तर्ज पर डबल डेकर ओपन बस की शुरुआत हुई है। यह बस आपको इस ब्यूटीफुल शहर के सभी प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट तक पहुंचाएगी। इन बसों पर सवार होकर आप खुले आसमान के नीचे सफर को और ज्यादा रोमांचक बन सकते हैं। इस बस से सफर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसके लिए आपको मात्र 50 रुपये खर्च करने होंगे। मतलब इस डबल डेकर हिप ऑन हिप ऑफ बस में पूरे सफर का किराया 50 रुपये प्रति सवारी है। यह बस चंडीगढ़ के सेक्टर 17 से चलेगी और शहर की विभिन्न जगहों से होते हुए सुखना लेक तक जाएगी।
चंडीगढ़ में मिलेगी डबल डेकर बस की सुविधा
चंडीगढ़ घूमने के लिए खास जगहों में से एक है इसलिए अब इस शहर में पर्यटकों के लिए भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे में अब चंडीगढ़ में खास सुविधा शुरू की जाएगी जिससे आपको विदेश में सफर का करने जैसा एहसास होने वाला है। बताया जा रहा है कि अभी पर्यटक चंडीगढ़ में डबल डेकर बस में सफर करने का आनंद ले सकते हैं। इस बस में अपर डेकर खुला होगा जिसमें खुली हवा में सफर का आनंद लिया जा सकता है।
यह होगा डबल डेकर बस का रूट
होटल शिवालिक व्यू से शुरू होकर यह बस सबसे पहले सेक्टर-16 स्थित जाकिर रोज गार्डन ले जाएगी। इस बड़े रोज पार्क में आप हजारों तरह के गुलाब के फुल एक साथ देख सकेंगे। इसके बाद यह डबल डेकर बस आपको सेक्टर-10 गवर्नमेंट म्यूजियम लेकर जाएगी। यहां आप स्टेट साइंस म्यूजियम के साथ चंडीगढ़ आर्किटेक्चर म्यूजियम का आनंद ले सकेंगे।
यहां आप स्टेट साइंस म्यूजियम के साथ चंडीगढ़ आर्किटेक्चर म्यूजियम का आनंद ले सकेंगे। इसके बाद यह बस गनबिलिया गार्डन वॉर मेमोरियल सेक्टर-3 से होते हुए रॉक गार्डन और उसके बाद ब्यूटीफुल सिटी की लाइफलाइन सुखना लेक तक ले जाएगी। यहां पर यात्रियों को यह बस वापस सेक्टर-17 शिवालिक व्यू होटल लाकर छोड़ेगी।