हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा उदेश्य है कि हर परिवार के सिर पर छत हो, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग जल्द से जल्द इस लक्ष्य को पूरा करें। उनके निर्देश है कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग सर्वे का कार्य जल्द पूरा करें तथा तुरंत प्रभाव से इसके लिए Scheme बनाये। उनका कहना है कि Department शहर के अनुसार सूची बनाये कि किस जगह कितने मकानों की आवश्यकता है। इसके बाद फिर जमीन खरीद की Process शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बजट घोषणाओं पर विभागानुसार समीक्षा बैठक के समय सबको सम्बोधित किया।

हर परिवार को मिले टेस्टिंग सुविधा का लाभ
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हर परिवार को फूड टेस्टिंग की जरुरत पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग अपनी टेस्टिंग सुविधा को और सुदृढ़ करे ताकि कोई भी व्यक्ति पानी, दूध, मिठाई या खाने योग्य अन्य पदार्थों को टेस्ट करवा सके। इस टेस्टिंग की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए ताकि रिपोर्ट भी जल्द से जल्द मिले। टेस्टिंग सुविधा नजदीक से नजदीक उपलब्ध होगी तो मिलावटखोरी पर भी लगाम लगेगी।

जिस महीने जन्मदिन, उसी महीने हो मेडिकल चैकअप एम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 लाख 80 हजार रुपये या उससे कम आय वर्ग के परिवार के सदस्यों का फ्री मेडिकल हैल्थ चैकअप कराया जाए। जिस महीने में परिवार के जिस भी सदस्य का जन्मदिन हो, उसी महीने उसका मेडिकल चैकअप किया जाए। यह प्रक्रिया साल भर चलेगी और इससे सभी पात्र परिवार के सदस्य कवर हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को यह योजना जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

बड़े सरकारी अस्पतालों में विश्राम सराय बनाने का तत्काल तैयार हो मॉडल
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के बड़े अस्पतालों में विश्राम स्थल व सराय बनाने के लिए तत्काल मॉडल तैयार किया जाए। इसके लिए विभाग जमीन, उसके डिजाइन और संचालन व रखरखाव को लेकर मॉडल बनाए। इस कार्य को तत्काल पूरा करके, अस्पतालों में सराय की व्यवस्था करने का काम करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमंं कमरों की व्यवस्था भी की जाए। इनके संचालन या निर्माण में यदि कोई प्राइवेट कंपनी अपने सीएसआर फंड से योगदान करना चाहे तो उन्हें भी इसमें जोड़ा जाए।